29 Mar 2024, 20:50:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज - 72 साल बाद आया ये बड़ा मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 1:11PM | Updated Date: Aug 14 2019 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज खेला जएगा। इस मैच को जीतकर विराट सेना सीरीज पर कब्‍जा करना चाहेगा। बता दें कि पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरा वनडे टीम इंडिया ने जीता था। भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहेगी।
 
रोहित शर्मा और शिखर धवन पर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। कोहली ने दूसरे मैच में 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अय्यर ने 68 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी होगी। सुनील गावस्कर ने कहा था, 'मेरा मानना है कि ऋषभ पंत एक फिनिशर के रूप में नंबर 5 या 6 पर एमएस धोनी की तरह बेहतर है। ' केदार जाधव को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार से आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
बता दे कि टीम इंडिया के लिए पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश को जीत का तोहफा देने का मौका है। यानी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जो कभी नहीं हुआ, वो विराट ब्रिगेड करने के लिए तैयार है। दरअसल, वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया 14 अगस्त को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उतरेगी। माना जा रहा है कि शाम 7 से शुरू होने वाले इस निर्णायक मैच का नतीजा भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद ही आएगा, जब कैलेंडर में तारीख बदल चुकी होगी और 15 अगस्त शुरू हो चुका होगा।
 
पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारतीय टीम न सिर्फ वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी, बल्कि पहली बार उसके लिए 15 अगस्त के दिन देशवासियों को जीत की खुशखबरी देने का मौका है।  भारतीय टीम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कम ही खेले हैं। अब तक वह पांच बार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है, और ये सभी टेस्ट मैच रहे। वनडे इंटरनेशल की बात करें, तो ऐसा दूसरी बार होगा जब 14 अगस्त को भारतीय टीम मैदान पर होगी। इससे पहले भारत ने 14 अगस्त को 1993 में मोरातुआ में श्रीलंका का सामना किया था, लेकिन तब उसे 4 विकेट से मात मिली थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »