19 Apr 2024, 20:58:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नोर्त्जे, सेकेंड और मुथुसामी द. अफ्रीका की टीम में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 12:19AM | Updated Date: Aug 14 2019 12:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने सिंतबर से शुरु होने वाले भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे, विकेटकीपर बल्लेबाज रुडी सेकेंड और स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस करेंगे जिससे नेतृत्व में परिवर्तन की सभी अटकलों का अंत हो गया है। तेम्बा बावूमा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरु होगी।

तेज गेंदबाज डेल स्टेन के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपनी तेज गेंदबाजी में नोर्त्जे को लाना पड़ा। नोर्त्जे ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ चार वनडे खेले थे और विश्वकप टीम में भी चुने गए थे। लेकिन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नोर्त्जे को विश्वकप से बाहर होना पड़ा था। मुथुसामी का चयन भारतीय उपमहाद्वीप की स्पिन की मददगार पिचों को देखते हुए किया गया है। ओपनर हाशिम अमला के संन्यास के बाद शीर्ष क्रम में 24 वर्षीय जुबायर हम्जा को शामिल किया गया है जिन्होंने इस साल के शुरु में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को भारत दौरे के लिए टेस्ट और ट्वंटी-20 टीमों की घोषणा की।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »