25 Apr 2024, 16:30:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों पर बनाए 95 रन, कर दी चौके-छक्के की बारिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2019 12:05PM | Updated Date: Aug 12 2019 12:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। विटालिटी ब्लास्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब 20 वर्ष के युवा इंग्लिश विकेटकीपर- बल्लेबाज टॉम बेंटन ने सिर्फ 51 गेंदों पर ही मेडन टी-20 शतक जड़ दिया। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में नौ चौके व पांच छक्के जड़े। विटालिटी ब्लास्ट में सोमरसेटवकेंट के बीच साउथ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जहां सोमरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 208 रन बनाए।
 
जवाब में कैंट की टीम 151 रनों पर ही सिमट गईवसोमरसेट ने 55 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोमरसेट के सलामी बल्लेबाज बेंटन ने अपना मेडन टी20 शतक अपने करियर के 13वें टी20 मैच में जड़ा। 13 मैचों की 12 पारियों में इस शतक सहित बेंटन के नाम 438 रन हैं। बेंटन व टॉम एबल (63) केअतिरिक्तपूरी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। इन दोनों बल्लेबाजों के अतिरिक्त सर्वाधिक नौ रन बाबर आजम ने बनाए। एबल ने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें छह चौके व दो छक्के जड़े।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »