29 Mar 2024, 12:07:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाबर आजम ने T-20 मैच में ठोका तूफानी शतक - की छक्कों की बारिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2019 4:28PM | Updated Date: Aug 10 2019 4:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज बाबर आजम ने इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट लीग के एक मैच में तूफानी पारी खेलकर शतक ठोका है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आइसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। समरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट 2019 लीग खेल रहे बाबर आजम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।
 
इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भी बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर आजम ने पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप के 12वें सीजन का पहला शतक ठोका था।  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शैली की तरह बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम भी नंबर तीन पर खेलना पसंद करते हैं।
 
बाबर आजम ने समरसेट के लिए हैंपशायर के खिलाफ 55 गेंदों में 102 रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। बाबर आजम ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान बाबर आजम का स्ट्राइकरेट 185.45 का रहा। देखें बाबर आजम की शतकीय पारी। बाबर आजम ने शतक लगाकर और इस टी20 टूर्नामेट में लीडिंग रन स्कोरर बनकर साबित कर दिया है कि वे टी20 क्रिकेट के नंबर वन खिलाड़ी हैं।
 
बाबर आजम ने इस टी20 लीग के 8 मैचों में 155 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 425 रन बना डाले हैं। टी-20 ब्लास्ट 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है, जबकि इस लीग में 200 से ज्यादा खिलाड़ी खेल रहे हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »