24 Apr 2024, 03:02:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्‍ट में रचा नया इतिहास - किया ऐसा कारनामा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2019 11:29AM | Updated Date: Aug 4 2019 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले एशेज टेस्ट में दमदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया। ब्रॉड ने शनिवार को एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। 
 
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले ये उपलब्धि मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एडंरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श ने हासिल की थी।स्टुअर्ट ब्रॉड ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे धीमें गेंदबाज भी बन गए हैं।
 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन -133 टेस्ट - 800 विकेट
शेन वॉर्न -145 टेस्ट - 708 विकेट
अनिल कुंबले -132 टेस्ट - 619 विकेट
जेम्स एंडरसन -149 टेस्ट -575 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा -124 टेस्ट - 563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श -132 टेस्ट-519 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड -128 टेस्ट  -450 विकेट
डेन स्टेन - 93 टेस्ट - 439 विकेट
कपिल देव -131 टेस्ट - 434 विकेट
रंगना हेराथ -93 टेस्ट - 433 विकेट
यही नहीं ब्रॉड ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 450 विकेट का डबल भी पूरा कर लिया और वह ये कारनामा करने वाले शेन वॉर्न के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। 
 
शेन वॉर्न-3154 रन, 708 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 3117 रन, 450 विकेट
इस मैच की पहली पारी में भी ब्रॉड ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 86 रन देकर 5 विकेट लिए थे और एशेज में अपने 100 विकेट पूरे करने का कमाल किया था। एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है, जिन्होंने 195 विकेट लिए हैं, जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 104 विकेट लिए हैं।
 
स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 284 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स के शतक की मदद से तीसरे दिन 374 रन बनाते हुए 90 रन की बढ़त हासिल की थी।
तीसरे दिन स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 124/3 का स्कोर बनाया और अब उसके पास 34 रन की बढ़त है। पहली पारी में 144 रन की शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ 46 रन पर नाबाद हैं, और अब ऑस्ट्रेलिया से उनसे ही एक और दमदार पारी की उम्मीद है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »