19 Apr 2024, 10:23:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जेसन और स्टार्क के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, कंगारुओं ने 64 रन से मारी बाजी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2019 12:41AM | Updated Date: Jun 26 2019 12:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 का 32वां मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वही स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किये। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

इसके बादऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन अंतिम ओवर में पारी लड़खड़ा गई। फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 123 रन की मजबूत साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) ने सर्वाधिक रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (38) और ग्लेन मैक्सवेल (12), ख्वाजा (23), स्टोइनिस (8), कमिंस 1 रन बनाकर आउट हुए। वही एलेक्स कैरी 38 और स्टार्क 4 रन बनाकर नबादा रहे।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वॉक्स ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। वही जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोइन अली और स्टोक्स ने एक -एक विकट हासिल किया। दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में आमने- सामने हैं। इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच के हाथों में है। दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा और नाथन कल्टर नाइल की जगह जेसन बेहरनडॉर्फ और नाथन लियोन को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड की टीम छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंगारू टीम छह मैचों 10 अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह राह आसान बिलकुल नहीं होगी। दरअसल, उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत से भिड़ना है। पिछले 27 सालों में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »