28 Mar 2024, 15:58:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विश्वकप : शाकिब अल हसन ने युवराज की बराबरी की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 6:29PM | Updated Date: Jun 25 2019 6:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथम्प्टन। विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बंगलादेश के शाकिब अल हसन ने एक मैच में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट लेने के पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। शाकिब ने सोमवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ बंगलादेश की 62 रन की जीत में 51 रन बनाने के अलावा 29 रन पर पांच विकेट हासिल किये और इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
बंगलादेश के ऑलराउंडर इस तरह एक विश्वकप मैच में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये। इससे पहले 2011 के विश्वकप में युवराज ने बेंगलुरू में आयरलैंड के खिलाफ 31 रन पर पांच विकेट लेने के अलावा नाबाद 50 रन भी बनाये थे। शाकिब के वनडे करियर में यह पहला मौका है कि उन्होंने इस तरह का डबल बनाया है। शाकिब इस विश्वकप में अब तक 476 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। पिछले किसी भी विश्वकप में किसी खिलाड़ी ने एक टूर्नामेंट में 400 रन और 10 विकेट की उपलब्धि हासिल नहीं की थी।लांस क्लूजनर ने 1999 के विश्वकप में 281 रन बनाने के अलावा 17 विकेट हासिल किये थे जबकि युवराज ने 2011 में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिये थे।
 
विश्वकप में किसी भी बंगलादेशी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले तक किसी बंगलादेशी गेंदबाज ने विश्वकप मैच में पांच विकेट हासिल नहीं किये थे। शफीउल इस्लाम ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ 21 रन पर चार विकेट लिये थे। शाकिब के वनडे करियर में एक मैच में पांच विकेट लेने का यह दूसरा मौका है। शाकिब विश्वकप इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने 1000 रन बनाने के अलावा 30 विकेट हासिल किये हैं। उनके विश्वकप के 27 मैचों में अब 1016 रन और 33 विकेट हो गये हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »