29 Mar 2024, 12:21:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विलियम्सन के बैन को लेकर चिंता में न्यूजीलैंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 4:44PM | Updated Date: Jun 25 2019 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। आईसीसी विश्वकप में स्लो ओवर रेट के लिये मैच फीस का जुर्माना झेल चुके न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को टूर्नामेंट में एक और गलती भारी पड़ सकती है और उनकी टीम को अब उनके संभावित बैन को लेकर चिंता सता रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण कीवी टीम के कप्तान पर मैच फीस का 20 फीसदी और टीम के बाकी खिलाड़यिों पर 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। ओल्ड ट्रेफर्ड में हुये मैच में न्यूजीलैंड ने यह मैच पांच रन से जीता था।
 
लेकिन यदि कीवी टीम आगे ऐसी इस गलती को दोहराती है तो बतौर कप्तान विलियम्सन को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड इस समय विश्वकप की सबसे मजबूत टीम है और तालिका में शीर्ष पर है। बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में जीत से वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
 
हालांकि टीम को अगले मुकाबलों में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती झेलनी है ऐसे में टीम के शीर्ष स्कोरर और पिछले मुकाबलों में अकेले दम पर जीत दिलाने वाले विलियम्सन उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। 28 साल के विलियम्सन ने लगातार दो शतक जड़े हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 106 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन की पारियां खेली थीं। अब तक उन्होंने 186.50 के औसत से 373 रन बनाये हैं और टीम के मुख्य स्कोरर हैं। कीवी टीम की जीत में अब तक उनकी अहम भूमिका रही है क्योंकि अन्य खिलाड़यिों में रॉस टेलर ही अब तक कुछ बेहतर बल्लेबाजी कर सके हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »