20 Apr 2024, 00:01:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का ये बड़ा रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2019 6:15PM | Updated Date: Jun 22 2019 6:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों उन्हें 'रन मशीन' नाम से पुकारा जाता है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के 28वें मैच में बल्ले से आग उगलना शुरू किया। कप्तान कोहली ने 63 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
दरअसल, कोहली इस मैच में चौकों के मामले में लारा से आगे निकल गए हैं।
 
अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में लारा के नाम 299 मैचों की 289 पारियों में 1035 चौके दर्ज हैं। वहीं कोहली ने महज 231 मैचों की 223 पारियों में ही उनके इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। अब कोहली का अगला टारगेट विंडीज के क्रिस गेल हैं जो अभी तक 1108 चाैके लगा चुके हैं। कोहली के नाम अभी 1136 चौके दर्ज हो चुके हैं।
 
सचिन हैं पहले नंबर पर
वनडे में सर्वाधिक चाैके लगाने का विश्व रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 452 पारियों में 2016 चाैके लगाए हैं। उनके इस रिकाॅर्ड को तोड़ना हालांकि किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली से आगे इस मामले में साैरव गांगुली हैं, जिनके नाम 1122 चाैके हैं, वहीं फिर वीरेंद्र सहवाग हैं जिनके नाम 1132 चाैके दर्ज हैं।
 
सर्वाधिक चाैके लगाने वाले दुनिया के टाॅप 5 बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 2016
सनथ जयसूर्या- 1500
कुमार संगकारा- 1385
रिकी पोंटिंग- 1231
एडम गिलक्रिस्ट- 1162
 
इसके अलावा कोहली ने एक और कीर्तिमान भी अपने नाम किया। उन्होंने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस विश्व कप में बताैर भारतीय कप्तान लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। वह विश्व कप में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसस पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1992 विश्व कप में बताैर कप्तान लगातार 3 अर्धशतक जमाए थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »