28 Mar 2024, 23:50:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली तोड़ेंगे अब सचिन और लारा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 4:10PM | Updated Date: Jun 21 2019 4:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला अब अफगानिस्तान के विरूद्ध रविवार 22 जून को खेलना है। भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद यादगार होने कि सम्भावना है। वह इसलिए क्योंकि विराट इस मुकाबले में शतक लगाते हैं तो फिर वह दुनिया क्रिकेट के दो धुरंधरों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। ये रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 20000 रन सारे करने का है। 
 
सबसे तेज 20000 रन 
भारतीय कैप्टन विराट कोहली सबसे तेज़ 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने से मात्र 104 रन दूर हैं। विराट कोहली ने सिर्फ 415 पारियों में 131 टेस्ट, 222 एकदिवसीय व 62 टी-20 मुकाबलों में 19,896 रन बना लिए हैं। इससे उन्होंने क्रिकेट जगत के दो दिग्गज सचिन तेंदुलकर व वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के संयुक्त रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है। लारा व सचिन को जहां 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के लिए 453 पारियां लगी थीं, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।  
 
तीन मैच में दो अर्धशतक 
विराट कोहली की इस वर्ल्ड कप में अच्छी आरंभ हुई है। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं।  वे हिंदुस्तान के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पर उन्होंने जल्द ही फॉर्म में लौटते हुए ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 82 व पाक के विरूद्ध 77 रनों की पारी खेल कर सबको बता दिया कि क्यों उन्हें दुनिया क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।  
 
इस वर्ल्ड कप में तोड़ा ये रिकॉर्ड 
दुनिया कप 2019 में कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज़ 11,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड उन्होंने पाक के विरूद्ध मैच में बनाया था। हिंदुस्तान इस समय दुनिया कप 2019 में अंक तालिका में चौथे जगह पर है। उसने अपने तीन मैच जीते हैं, वहीं, न्यूज़ीलैंड के विरूद्ध जो मैच था, वो बारिश की वजह से धुल गया था। अफगानिस्तान के विरूद्ध मुकाबले में भारतीय प्रशंसक यही उम्मीद करेंगे कि कोहली इस दुनिया कप में अपनी पहली सेंचुरी लगाएं व सबसे तेज़ 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »