26 Apr 2024, 02:25:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, विराट ने कहा - ये खेल है महान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 1:56PM | Updated Date: Jun 21 2019 1:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि क्रिकेट एक महान शिक्षक है और इसमें इंसान को बदलने की क्षमता है। कोहली की टीम ने वर्ल्ड कप में 4 में से 3 मैच जीतने के बाद दो दिनों तक आराम किया और फिर नेट पर अभ्यास के लिए लौट आई। भारतीय टीम को 22 जून को साउथम्पैटन में अफगानिस्तान से भिड़ना है। अफगान टीम के साथ होने वाले मुकाबले से पहले कोहली सहित टीम के कुछ खिलाड़ियों ने 'क्रिकेट4गुड' अभियान के तहत बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। क्रिकेट विश्व कप के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली ने कहा भारतीय क्रिकेट टीम मैं मानता हूं कि क्रिकेट बच्चों के जीवन में बदलाव ला सकता है।
 
यह इंसान में बदलाव ला सकता है क्योंकि इसके जरिए एक खिलाड़ी अपने करियर में ठीक उसी तरह कई चरण से गुजरता है, जैसा कि वह अपने असल जीवन में गुजरता है।  इस खेल के माध्यम से हम नीचे गिरना, उठना, अच्छे और बुरे की पहचान और मुश्किल हालात से लड़ना सीखते हैं. इसलिए मेरी नजर में क्रिकेट एक महान शिक्षक है। कोहली के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल भी इस इवेंट में शामिल हुए और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते रहे। भारतीय टीम अभी तक इस विश्व कप में अजेय है।
 
उसने अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था और इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। न्यूजीलैंड के साथ उसका तीसरा मुकाबला बारिश में धुल गया था लेकिन इसके बाद उसने अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »