28 Mar 2024, 22:26:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ये मौजूदा विश्‍व कप का सबसे महंगा ओवर बना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2019 12:44AM | Updated Date: Jun 19 2019 12:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टॉन्‍टन। बांग्‍लादेश ने सोमवार को वेस्‍टइंडीज द्वारा मिले 322 रन के लक्ष्‍य का बांग्‍लादेश ने बौना साबित करते हुए केवल 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। बांग्‍लादेश की जीत के हीरो शाकिब अल हसन (124*) और लिटन दास (94*) रहे। शाकिब ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जमाया। उन्‍होंने सिर्फ 99 गेंदों में 16 चौके की मदद से शतक ठोका। वहीं दास शतक से 6 रन दूर रहे, लेकिन उन्‍होंने 69 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्‍के की मदद से उम्‍दा पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की अविजित साझेदारी करके बांग्‍लादेश को आसान जीत दिलाई।

लिटन दास अति आक्रामक रूप में दिखे और उन्‍होंने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एक ओवर में तो दास इतने आक्रामक रूप में नजर आए कि यह मौजूदा विश्‍व कप का सबसे महंगा ओवर बन गया। लिटन दास ने पारी के 38वें ओवर में यह कमाल किया। उन्‍होंने तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल की गेंदों पर इस तरह प्रहार किया कि कैरेबियाई गेंदबाज कभी इस ओवर को याद नहीं करना चाहेंगे। बांग्‍लादेश की टीम आसानी से जीत की ओर अग्रसर थी। उसे जीत के लिए 13 ओवर में 52 रन की दरकार थी, जबकि उसके सात विकेट शेष थे। हालांकि, लिटन दास को मैच खत्‍म करने की ज्‍यादा जल्‍दी थी। उन्‍होंने शेनन गेब्रियल को अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी का शिकार बनाया और पारी के 38वें ओवर में 24 रन बटोरे। यह मौजूदा विश्‍व कप का सबसे महंगा ओवर बना।

इस ओवर की हर गेंद का हाल:
पहली गेंद : शेनन गेब्रियल ने ऑफ स्‍टंप लाइन पर शॉर्ट गेंद डाली। लिटन बड़ी जल्‍दी पोजीशन में आए और फ्रंट फुट पर आकर डीप स्‍क्‍वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। इस शॉट में बल्‍ले से गेंद के संपर्क का बड़ा अच्‍छा साउंड सुनने को मिला।
दूसरी गेंद : शेनन गेब्रियल ने ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डाली। दास ने लगातार दूसरा छक्‍का जमाया। इस बार गेंद लांग ऑफ के ऊपर से सीमा रेखा के पार भेजी। दास के सामने गेब्रियल पस्‍त।
तीसरी गेंद : शेनन गेब्रियल ने फिर शॉर्ट गेंद डाली। लिटन दास अपने चरम फॉर्म में दिखे। एक और दमदार छक्‍का। दास इस मैच को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करने के मूड में दिखे। तेज बाउंसर पर दास ने बेहतरीन छक्‍का जमाया। फाइन लेग के ऊपर से शानदार हुक शॉट खेला।
चौथी गेंद : शेनन गेब्रियल ने फुल लेंथ की गेंद की, जिस पर लिटन दास ने स्‍क्‍वायर ड्राइव खेलकर एक रन लिया और शाकिब अल हसन को स्‍ट्राइक दी। बांग्‍लादेश ने 4 गेंदों में 19 रन बना लिए।
पांचवीं गेंद : शेनन गेब्रियल ने ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर गेंद डाली, जिस पर शाकिब के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और थर्ड-मैन की दिशा में गेंद बाउंड्री लाइन के पार गई। बांग्‍लादेश ने 5 गेंदों में 23 रन बनाए।
छठी गेंद : बेहाल शेनन गेब्रियल ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर शाकिब ने मिडऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »