28 Mar 2024, 15:04:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मोर्गन के विश्व रिकॉर्ड छक्कों से इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को रौंदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2019 12:09AM | Updated Date: Jun 19 2019 12:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैनचेस्टर। कप्तान इयोन मोर्गन की रिकार्ड 17 छक्कों से सजी 148 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने अफगानिस्तान की आईसीसी विश्वकप मुकाबले में मंगलवार को 150 रन से रौंद कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 397 रन का इस विश्व कप का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया। इस पहाड़ जैसे स्कोर ने अफगानिस्तान की लक्ष्य का पीछा करने से पहले ही कमर तोड़ दी और अफगान टीम 50 ओवर खेलकर आठ विकेट पर 247 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है जबकि अफगानिस्तान की लगातार पांचवीं हार झेलने के बाद उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच बने मोर्गन ने विश्वकप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक और अपना व्यक्तिगत र्स्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने मात्र 71 गेंदों में चार चौके और रिकॉर्ड 17 छक्के उड़ाते हुए 148 रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 99 गेंदों पर 90 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि जो रुट ने 82 गेंदों पर 88 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर जेम्स विस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। मोईन अली ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए मात्र नौ गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाकर नाबाद 31 रन ठोके। इंग्लैंड के 397 रन इस विश्वकप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड ने इस विश्वकप में बंगलादेश के खिलाफ कार्डिफ में 386 रन बनाए थे और उसने इस स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड के 397 रन वनडे में संयुक्त रुप से 25वां सर्वाधिक स्कोर है। दिन का खेल पूरी तरह इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन के नाम रहा जिन्होंने अपने आतिशी शतक से दर्शकों को उनके पैसे वसूल करा दिए। हालांकि मैच से पहले मोर्गन के खेलने को लेकर आशंका थी लेकिन वह मैदान में उतरे, टीम की कमान संभाली, टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और फिर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बना डाला। 32 वर्षीय मोर्गन ने अपना शतक मात्र 57 गेंदों में पूरा किया जिसमें तीन चौके और 11 छक्के शामिल थे। उनके 50 रन 36 गेंदों में बने थे जबकि अगले 50 रन के लिए उन्होंने सिर्फ 21 गेंदें खेलीं। यह उनका 13वां वनडे शतक था। इससे पहले मोर्गन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन था जिसे उन्होंने काफी पीछे छोड़ दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने इसके साथ ही वनडे में 200 छक्के भी पूरे कर लिए।

उनके अब 227 वनडे में 211 छक्के हो गए हैं और वह वनडे में सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में छठे नंबर पहुंच गए हैं। मोर्गन के 17 छक्के विश्वकप में एक पारी में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2015 के विश्वकप में 16 छक्के मारे थे। मोर्गन के इन 17 छक्कों से इंग्लैंड ने विश्वकप में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बना डाला। इंग्लैंड की पारी में कुल 25 छक्के पड़े और उसने वेस्टइंडीज के 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है। मोर्गन की आतिशी पारी ने इंग्लैंड को विश्वकप में उसके सर्वाधिक स्कोर पर भी पहुंचा दिया।

मोर्गन की इस पारी ने बेयरस्टो और रुट की पारी को धुंधला कर दिया जिन्होंने अच्छी पारियां खेलीं। मोर्गन ने रुट के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 रन की जबरदस्त साझेदारी की। इससे पहले बेयरस्टो और रुट ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े थे। अंतिम ओवरों में इंग्लैंड ने रुट, मोर्गन, जोस बटलर (2) और बेन स्टोक्स (2) के विकेट गिराए लेकिन मोईन अली ने अंतिम ओवर में दौलत जादरान पर दो छक्के और एक चौका जड़ा और टीम को 197 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की इस जबरदस्त बल्लेबाजी का आलम था कि दुनिया के नंबर एक ट्वंटी-20 गेंदबाज लेग स्पिनर राशिद खान ने नौ ओवर में 110 रन लुटाए और विश्वकप इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। राशिद इसके साथ ही एकदिवसीय के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज भी बन गए।

दौलत जादरान ने 85 रन पर तीन विकेट और गुलबदीन नायब ने 68 रन पर तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान के लिए इतने बड़े लक्ष्य का पीछ करना बूते से बाहर की बात थी। हालांकि हशमतुल्लाह शाहिदी ने सराहनीय संघर्ष करते 100 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन की सराहनीय पारी खेली और अपनी टीम की हार को कुछ सम्मान दिया। कप्तान गुलबदीन नायब ने 28 गेंदों में 37 रन, रहमत शाह ने 74 गेंदों में 46 रन, असगर अफगान ने 48 गेंदों में 44 रन और नजीबुल्लाह जादरान ने 13 गेंदों में 15 रन बनाये। इंग्लैंड की पारी में जहां 25 छक्के लगे वहीं अफगानिस्तान ने आठ छक्के लगाए। शाहिदी और अफगान ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 66 रन पर तीन विकेट, जोफ्रा आर्चर ने 52 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 40 रन पर दो विकेट लिए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »