25 Apr 2024, 14:50:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 12:40PM | Updated Date: Jun 18 2019 12:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बीते 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारत के पूर्व मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज सिंह का मानना है कि विश्वकप 2019 में रोहित शर्मा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
 
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शिखर धवन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और 57 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अकेले ही भारत को 122 रनों की पारी खेल मैच जिताया था।
 
 इसके बाद युवराज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए यह भविष्यवाणी की है। जाहिर है कि युवराज सिंह 2019 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इस बार के आईपीएल में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भले ही किसी बड़ी पारी को अंजाम देने में असफल रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की है और उसके बाद विश्वकप की शुरुआत से ही रोहित शर्मा बेहतरीन पारियां खेलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अभी तक भारत की ओर से खेले गए तीन मुकाबलों में से दो मैचों में शतक और एक मैच में अर्धशतक जड़ा है।
 
 इसके अलावा युवराज ने रोहित शर्मा के साथ हाल ही में हुई एक बातचीत का खुलासा किया है, जिसमें यह कहा गया था कि यह क्रिकेटर शुरुआत में खेली गई अपनी पारी को लंबा खींचने में असमर्थ था। जिसके बाद युवराज ने रोहित शर्मा को सांत्वना देते हुए कहा था कि हो सकता है कि भविष्य में कुछ अच्छा हो। युवराज ने जिस बात का खुलासा किया है, वह आईपीएल के दौरान की ही है।
 
चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए।
इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं। युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »