24 Apr 2024, 04:59:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शाकिब-लिटन की धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को 7 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 12:25AM | Updated Date: Jun 18 2019 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कार्डिफ। विश्व कप 2019 में सोमवार को टॉन्टन में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने 322 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 34 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। लिटन दास (72) और शाकिब अल हसन (118) क्रीज पर मौजूद हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांंग्लादेशी टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 8.2 ओवर में टीम को सौम्या सरकार (29) के रूप में पहला झटका लगा। आंद्रे रसेल ने उन्हें क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज टीम को पहली सफलता दिलाई।

पहले विकेट के लिए तमीम और सौम्या सरकार के बीच 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई इसके बाद बांग्लादेशी टीम को तमीम इकबाल के रूप में बड़ा झटका लगा। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। 17.3 ओवर में वह 48 रन बनाकर रन आउट हो गए। कॉटरेल ने डायरेक्ट थ्रो करके उन्हें पवेलियन भेजा। दूसरे विकेट के लिए तमीम ओर शाकिब के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। 18.6 ओवर में विंडीज टीम को मुशफिकुर रहीम (1) के रूप में बड़ी सफलता मिली। ओशाने थॉमस ने उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। इसके बाद शाकिब ने 33.6 ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।

यह उनके वन-डे करियर का नौवां शतक है, जबकि विश्व कप में दूसरा। शाकिब ने 83 गेंदों में 13 चौके की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज शाई होप (96), एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमेयर (50) के दम पर निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 321 रन ही बना पाई। एक समय 350 के स्कोर के आसपास जाती नजर आ रही कैरेबियाई टीम आखिरी ओवर्स में लड़खड़ा गई। आज के मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस गेल 13 गेंदे खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे मुश्फिकुर के हाथों लपकवाया।

दूसरे विकेट के लिए एविन लुईस (70) और शाई होप (96) के बीच 116 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद चौथे विकेट के लिए शाई होप ने शिमरोन हेटमेयर के साथ अहम 83 रन जोड़े। बैकफुट में नजर आ रही बांग्लादेशी टीम ने यहां से जोरदार पलटवार किया। 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाने वाले हेटमेयर के आउट होने के बाद होप जरूर एक छोर में खड़े रहे, लेकिन दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। रसेल तो खाता तक नहीं खोल पाए।

एक ही नाव पर सवार दोनों टीम वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा था। उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हार मिली, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बांग्लादेश ने भी दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया, जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश से रद्द हो गया। दोनों टीमों के एक समान तीन अंक है। इस मैच को जीतने वाली टीम अंकतालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »