28 Mar 2024, 16:38:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत - ये रहे जीत के हीरो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2019 8:57AM | Updated Date: Jun 10 2019 9:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मैच कल केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में शिखर धवन ने शतक लगाया। वहीं बात करें गेंदबाजी की तो भुवनेश्वर और बुमराह ने 3-3 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके।
 
जीत के ये रहे हीरो -
शिखर धवन 
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली। धवन ने 95 गेंदों में शतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराया। धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक ठोका। धवन ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का चौथा शतक है साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर भी चौथा शतक बनाया।
 
विराट कोहली 
कप्तान विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 50वीं बार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट ने धवन के साथ 93, पंड्या के साथ 81 और धोनी के साथ 37 रनों की तेज-तर्रार साझेदारियां की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 352 रन बना पाई।
 
हार्दिक पंड्या 
शिखर धवन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या को मैदान पर उतारा और इस ऑलराउंडर ने टीम को निराश भी नहीं किया। पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। पंड्या ने 4 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए।
 
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया की जीत पर मुहर बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर लगी। बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए। पहले पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया 48 रन ही बना पाया, दोनों ने विकेट आखिरी ओवरों में लिए। बुमराह ने ख्वाजा, कूल्टर नाइल और पैट कमिंस को आउट किया तो भुवनेश्वर कुमार ने स्मिथ, स्टोयनिस को एक ही ओवर में आउट कर पूरा मैच भारत के पक्ष में ला खड़ा किया।
 
युजवेंद्र चहल 
चहल के जाल में एक बार फिर मेक्सवैल फसते दिखें। अपनी शानदार गेंदबाजी से चहल ने मैक्सवेल को ऑउट कर अपने नाम 2 विकेट किये।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »