29 Mar 2024, 02:01:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चीटर कहने वाले दर्शकों को स्टीव स्मिथ ने दिया करारा जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2019 6:24PM | Updated Date: May 26 2019 6:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सॉउथम्टन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए विश्व कप के अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने दर्शकों की उनके खिलाफ टिप्पणी पर कहा कि वह दर्शकों की प्रतिक्रिया से परेशान नहीं होते हैं। मैच के दौरान स्मिथ और डेविड वार्नर को दर्शकों ने काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जब दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे और आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी दर्शकों ने उन्हें देखकर काफी शोरगुल मचाया। स्मिथ के अर्धशतक और शतक पर पहुंचने के बावजूद दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। स्मिथ और वार्नर बाल टेंपरिंग करने के चलते एक वर्ष का प्रतिबन्ध काटने के बाद टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से यह अभ्यास मैच 12 रन से जीता।
 
मैच के बाद स्मिथ ने कहा - जब मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा था तो मैंने कुछ आवाजें सुनी थीं लेकिन मैंने उसे अपने ऊपर नहीं लिया। मैं बस अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था और मैंने मैच में अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। सबसे महत्वपूर्ण रहा कि मैंने विश्व कप के मुकाबले से पहले क्रीज पर अच्छा समय गुजारा। उन्होंने कहा - दर्शकों की प्रतिक्रिया से मुझे परेशानी नहीं होती है। मैं बस अपना काम कर रहा हूं और मुझे पता है कि मुझे पवेलियन में बैठे अपने टीम के सदस्यों का भरपूर सर्मथन मिल रहा है जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर मैं अपनी टीम के साथी और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को गर्व महसूस करा सकता हूं तो यह मेरे लिए ज्यादा जरुरी है क्योंकि यही मेरा काम है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »