29 Mar 2024, 21:17:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL : आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जीत की हैट्रिक बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2019 11:33AM | Updated Date: Apr 18 2019 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जीत की हैट्रिक बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में विजय अभियान जारी रखने उतरेगी जिसमें फिर से निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी रहेंगी जो विश्व कप टीम में जगह नहीं पाने के कारण चर्चा के केंद्र में है। 
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी है। इसके बाद यह पहला मैच होगा जिसमें पंत सबकुछ भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करके अपने समर्थकों में जोश भरना चाहेंगे। 
 
पंत ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 27 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी जिससे दिल्ली ने यह मैच 37 रन से जीता था। मुंबई के गेंदबाजों के लिये जहां पंत, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ को रोकना चुनौती होगी वहीं उसके बल्लेबाजों के लिये रबाडा के तूफान से पार पाना आसान नहीं होगा। 
 
दिल्ली ने अब तक आठ में से जो पांच मैच जीते हैं उनमें रबाडा की भूमिका अहम रही है। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अब तक 17 विकेट लिए हैं और हमवतन क्रिस मौरिस (11 विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया है। रबाडा ने मुंबई के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लिये थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली में सुपरओवर में वह जीत के नायक रहे जबकि रायल चैंलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार-चार विकेट निकाले थे। दिल्ली ने पिछले तीन मैचों में बेंगलोर को चार विकेट, केकेआर को सात विकेट और हैदराबाद को 39 रन से हराया। मुंबई ने पिछले मैच में बैंगलोर को हराकर दो हार के बाद जीत दर्ज की। 
 
दर्शकों को रोहित शर्मा और रबाडा के बीच रोचक जंग की उम्मीद रहेगी लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और डेथ ओवरों में धाकड़ बल्लेबाज़ी करने वाले हार्दिक पंड्या उनका किस तरह से सामना करते हैं। 
 
दिल्ली के बल्लेबाजों विशेषकर शॉ और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे तेज गेंदबाजों से निपटना होगा। इन गेंदबाजों के सामने भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जा रहे दोनों बल्लेबाजों का रवैया कैसा रहता है यह देखना दिलचस्प होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »