19 Apr 2024, 01:04:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। सूर्यकुमार यादव  के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या  के बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरंकिंग्स का आईपीएल-12 में विजय रथ बुधवार को 37 रन की जीत के साथ रोक दिया। मुंबई ने पांच विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद चेन्नई को 8 विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। चेन्नई को इस तरह चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा जबकि मुंबई ने चार मैचों में दूसरी जीत हासिल कर ली। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 59 रन बनाये।
 
सूर्यकुमार ने क्रुणाल पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। क्रुणाल ने 32 गेंदों पर 42 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वेस्ट इंडीज के दिग्गज स्ट्राइकर कीरोन पोलार्ड ने 19वें और 20वें ओवर में छक्के मारे जबकि भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ड्वेन ब्रावो के पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का उड़ाकर मुंबई को 170 तक पहुंचा दिया। मुंबई ने 19वें ओवर में 16 और 20वें ओवर में 29 रन बटोरे जिससे टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। हार्दिक ने मात्र आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए जबकि पोलार्ड ने 7 गेंदों पर नाबाद 17 रन में दो छक्के लगाए।पोलार्ड और हार्दिक के बीच छठे विकेट के लिए मात्र 13 गेंदों में 45 रन की अविजित साझेदारी हुई।
 
इससे पहले पारी की शुरुआत में ओपनर क्विंटन डी कॉक चार, कप्तान रोहित शर्मा 13 और युवराज सिंह चार रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा और ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए। ब्रावो ने अपने चार ओवर में 49 रन लुटाये। चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की। अंबाटी रायुडू खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। शेन वाटसन पांच रन बनाकर अगले ओवर में चलते बने। सुरेश रैना ने 15 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। इस आईपीएल में पहली बार खेलने उतरे जैसन बेहरनडोर्फ ने रायुडू और रैना के विकेट झटके जबकि वाटसन को लसित मलिंगा ने आउट किया। केदार जाधव और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। धोनी आश्चर्यजनक रूप से धीमा खेल रहे थे और उनकी मंशा आखिरी ओवर तक डटे रहने की थी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर में चार गेंदों के अंतराल में धोनी और रवींद्र जडेजा के विकेट लेकर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। धोनी ने 21 गेंदों में 12 रन बनाये जिसमें कोई बॉउंड्री नहीं थी।
 
जडेजा ने एक रन बनाया। इस बीच विकेट पर जमकर खेल रहे केदार जाधव ने आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन चेन्नई के लिए लक्ष्य लगातार बड़ा होता जा रहा था। 17 ओवर पूरे हो चुके थे और अब चेन्नई को 18 गेंदों में 63 रन चाहिए थे। दबाव में आ चुके जाधव 18वें ओवर की पहली गेंद पर मंलिंगा का शिकार बन गए। जाधव ने 54 गेंदों पर 58 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। जाधव का कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने लपका जो उनका तीसरा कैच था। मलिंगा ने इसी ओवर में ड्वेन ब्रावो का विकेट लेकर चेन्नई का बचा-खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया। ब्रावो ने आठ रन बनाये। मलिंगा ने 34 रन पर तीन विकेट लेकर अपना स्पैल समाप्त किया। हार्दिक ने आखिरी ओवर में दीपक चाहर को आउट का मैच में अपना तीसरा विकेट ले लिया। चेन्नई की टीम 133 रन तक ही पहुंच पायी। मलिंगा और हार्दिक ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि बेहरनडोर्फ को 22 रन पर दो विकेट मिले।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »