29 Mar 2024, 19:12:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान - राहुल और बुमराह की वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2019 6:08PM | Updated Date: Feb 15 2019 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। महिलाओं पर एक चैट शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया से बाहर हुए बल्लेबाज लोकेश राहुल की भारतीय टीम में वापसी हो गई है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का चयन किया और उन्होंने जो टीम चुनी है वह विश्व कप के मद्देनजर चुनी गई है। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरु होगा।
 
 सीनियर खिलाड़ियों को कोई विश्राम नहीं दिया गया है और इस सीरीज में विराट कोहली भारत की कप्तानी संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से विश्राम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है।
 
विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी दो वनडे मैचों और फिर न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया था। टीम घोषणा से एक दिन पहले रोहित को विश्राम दिए जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन वह दोनों सीरीज में खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय टीम से बाहर किया है हालांकि वह ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के रुप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल है। पंत टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »