19 Apr 2024, 00:18:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया - 54 रन पर खोए 5 विकेट, 346 रन की बढ़त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 28 2018 1:27PM | Updated Date: Dec 28 2018 1:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। टीम इंडिया ने शुक्रवार को स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में 27 ओवर में पांच विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 28* और ऋषभ पंत 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा, दिन में कुल 15 विकेट गिरे। टीम इंडिया की कुल बढ़त 346 रन की हो चुकी है और उसके अभी पांच विकेट शेष हैं। टीम इंडिया का मैच में पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन दूसरी पारी में उसका शीर्षक्रम ढहा, जिसकी वजह से मैच का रोमांच बढ़ गया है।
 
बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 443/7 पारी घोषित के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 66.5 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 292 रन की बढ़त मिली। इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हनुमा विहारी (13) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
 
इसके बाद उन्होंने पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। फिर मिचेल मार्श ने टीम इंडिया को दिन का सबसे तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली को लेग गली में हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय कप्तान भी खाता नहीं खोल सके। 
 
दुर्भाग्य की बात यह भी रही कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली साल की अपनी आखिरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे (1) को विकेटकीपर पैन के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार पूरा किया। जल्द ही जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (4) को स्लिप में शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक पैट कमिंस ने चार जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »