28 Mar 2024, 22:03:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीलंका पर बल्ले और गेंद दोनों से भारी पड़े टिम साउथी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 27 2018 11:43AM | Updated Date: Dec 27 2018 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

क्राइस्टचर्च। टिम साउथी के ऑलराउंडर प्रदर्शन और सुरंगा लकमल की आक्रामक गेंदबाजी के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों का ही पलड़ा बराबर रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लकमल ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 178 रन पर ही समेट दिया। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज भी कीवी अटैक के सामने टिक नहीं पाए और दिन का खेल समाप्त होने तक 88 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड ने टिम साउथी ने पहले 68 रन और फिर गेंदबाजी में 29 रन पर 3 विकेट लिए। स्टंप तक मैथ्यूज 27 और सिल्वा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम सिर्फ 50 ओवर ही खेल पाई और 178 रन पर सिमट गई। टीम के सात बल्लेबाज तो 10 रन से ऊपर तक भी नहीं पहुंच पाए। टेलर ने 27 रन की पारी खेली। लड़खड़ाती टीम को संभालने के लिए टिम साउथी और वटलिंग ने काफी कोशिश की और खींचतान के 170 रन से उपर से पहुंचाया। वटलिंग ने 46 और साउदी ने 68 रन की पारी खेली।
 
172 रन पर साउथी के रूप में कीवी टीम को 7वां झटका लगने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई और मात्र 6 रन में ही बाकी के 3 विकेट में गिर गए। लकमल ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए। कुमार ने 49 रन देकर 3 विकेट और परेरा ने 13 रन देकर एक विकेट लिया। टीम के लिए शानदार पारी खेलने के बाद साउथी ने गेंद से भी कमाल किया। साउथी ने 29 रन देकर श्रीलंका को तीन बड़े झटके दिमुथ करुणारत्ने (7), दिनेश चांदीमल (6) और धनुष्का गुणाथिलाका (8) के रूप में दिए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »