28 Mar 2024, 22:37:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने वित्तीय परिणामों की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2018 2:06PM | Updated Date: May 1 2018 2:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। डीसीएम श्री राम लिमिटेड ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। मुख्य विकास नेट राजस्व 1966 करोड रुपए रहा जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 1616 करोड़ रुपए था। रसायन-भरुच की क्षमता विस्तार के संपूर्ण इस्तेमाल के कारण वॉल्यूम में 18 फीसदी वृद्धि के चलते राजस्व में 89 फीसदी की वृद्धि तथा नेट रियलाइजेशन में 67 फीसदी की बढ़ोतरी रही , वहीं चीनी-राजस्व में 28 फीसदी की कमी हुई इससे चीनी की बिक्री 14 फीसदी कम हुई। चीनी की कीमतों में 13 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के उत्पाद-थोक उर्वरक एवं हरियाली किसान बाजार (ईधन पंप) का राजस्व 112 करोड़ रु तक नीचे रहा। पीबीडीआईटी 95 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 236 करोड़ रुपए था। चीनी की कमाई में गिरावट रसायन कारोबार के मुनाफे से बहुत अधिक रही। रसायन-पीबीडीआईटी 179 फीसदी बढ़कर 265 करोड़ रुपए तक पहुंचा। चीनी-पीबीडीआईटी स्तर पर 127 करोड़ रु का नुकसान (पिछले साल 141 करोड़ रु का मुनाफा रहा)।

तिमाही के दौरान कीमत उत्पादन से कम होने के कारण 163 करोड़ रु का -शुल्क (वित्तीय वर्ष 18 के लिए 185 करोड़ रु)। चीनी की मौजूदा कीमतें रु 2800/- क्विंटल जबकि पिछले साल यह रुपए 3500/- क्विंटल थी। प्लास्टिक-कार्बाइड/पीवीसी की लागत और उत्पादन के प्रतिकूल प्रभाव के चलते माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पेटकक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »