25 Apr 2024, 06:39:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बढ़ते आॅनलाइन मार्केट से रोजगार के अवसर, कंपनियां बढ़ाएगी इनकी संख्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2018 2:49PM | Updated Date: Apr 7 2018 2:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लगातार लोगों के बीच बढ़ते रुझान और बढ़ते व्यापार के बाद अब कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने स्टॉफ में डिलेवरी बॉयज की संख्या में बढ़ोतरी करने वाली है। कई कंपनियां डिलिवरी बॉय की संख्या को दो से तीन गुना बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। कंपनीज एंड स्टाफिंग फर्म ने बताया कि फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, स्विगी, 1एमजी, पेपरफ्राई, अर्बन लैडर और अन्य कई कंपनियां डिलिवरी ऐजेंट्स की संख्या बढ़ा रही हैं।

स्टाफिंग फर्म टीमलीज सर्विसेज के आकलन के मुताबिक, ई-कॉमर्स सेक्टर में इस वक्त डिलिवरी बॉयज की 35,000 नौकरियां आई हुई हैं। भारत में अभी कुल 1,85,000 डिलिवरी बॉयज हैं। भारत डिजिटल ई-कॉमर्स के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। आॅनलाइन रिटेलर बिगबास्केट के पास वित्त वर्ष 2017-18 में 1,300 डिलिवरी बॉयज थे और वह इस वित्त वर्ष में 4,500 और डिलिवरी बॉयज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बिगबास्केट के एचआर हेड टी एन हरि ने बताया, 'इस वित्त वर्ष हमें अलीबाबा जैसा पार्टनर मिला है, जिसके जरिए हमें काफी फंडिंग मिली है। इसलिए हम 2019 में बिजनस को और बढ़ाने पर सोच रहे हैं। डिलिवरी एजेंट्स की अगर सैलरी की बात की जाए तो उन्हें औसतन 18,000 से 20,000 रुपये हर माह मिलते हैं। इस साल इनकी सैलरी में भी 8 से 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इनमें से ज्यादातर 10वीं या 12वीं क्लास में स्कूल के ड्रॉपआउट हैं।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »