19 Apr 2024, 07:50:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

pnb के बाद एक और बैंक में धोखाधड़ी, इतनी रकम का गबन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2018 2:17PM | Updated Date: Mar 19 2018 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी द्वारा हजारों करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद अब एक और निजी बैंक के साथ 250 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक्सिस बैंक की शिकायत पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक निजी फर्म के 3 निदेशकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने लेटर्स आॅफ क्रेडिट (एलसी) के जरिए एक्सिस बैंक से 290 करोड़ रुपए का लोन लिया है। यह लोन फर्जी दस्तावेजों के ऊपर लिया गया है। एक्सिस बैंक ने पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड (पीएएल) के भवरलाल भंडारी, प्रेमल गोरागांधी और कमलेश कानूनगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। खबर के मुताबिक एक्सिस बैंक इस कंपनी को कर्ज देने वाले 20 ऋणदाताओं के समूह का हिस्सा है। बैंक ने अन्य निदेशकों के खिलाफ भी शिकायत की है। इनके नाम अमिताभ पारेख, राजेंद्र गोठी, देवांशु देसाई, किरन पारिख और विक्रम मोरदानी हैं। इनमें अमिताभ पारेख की 2013 में मौत हो गई थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »