19 Apr 2024, 22:01:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी ने पूछा- कहां दान करूं अरबों की दौलत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 12:13PM | Updated Date: Jun 17 2017 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने गुरूवार को ट्वीटर पर लोगों से अजीब सवाल पूछ कर उन्हें हैरान कर दिया। जेफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ये पूछा कि 'अपनी संपत्ति को कैसे डोनेट करें'। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉरम पर खत के तर्ज में लिखे एक नोट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया। 

इसमें लिखा था, "मैं लोगों की भलाई के लिए कुछ करना चाहता हूं। ये मेरे काम करने के तरीके के ठीक उलट होगा, मतलब कि ये लॉन्ग टर्म में नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में किया जाएगा जिससे कि जरूरतमंद को तुरंत फायदा मिल सके। इसके अलावे इसका असर भी लंबे वक्त तक रहे।"
 
जेफ के ट्वीट के बाद उन्हें 30,000 से ज्यादा लोगों ने जवाब दिया। बता दें कि जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। वह कैंसर रिसर्च सेंटर को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहले ही डोनेट कर चुके हैं। जेफ के पास कुल 82.8 बिलियन डॉलर लगभग की संपत्ति है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »