29 Mar 2024, 05:15:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Zomato पर बड़ा साइबर अटैक, 1.70 करोड़ ग्राहकों का डाटा चोरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2017 2:03PM | Updated Date: May 18 2017 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस जोमैटो ने गुरुवार को माना कि उसके 1.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी उसके डाटाबेस से हैक हो गई थी। कंपनी के पास कुल 120 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी के अनुसार यूजर्स के यूजर्सनेम और हैश्ड पासवर्ड की जानकारी हैकरों ने चुरा ली थी। हालांकि कंपनी ने ब्लॉग में लिखा है कि यूजर्स के भुगतान और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां सुरक्षित हैं। कंपनी का कहना है कि ये अलग डाटाबेस में थीं। 

जोमाटो ने कहा कि उसने सभी प्रभावित उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं और उन्हें एप और वेबसाइट से लॉग आउट कर दिया। जोमैटो ने लिखा है कि उसे अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि हैकिंग से कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज पर कोई बुरा असर पड़ा है। 
कहा जा रहा है कि यूजर्स के डाटा को चोरी करने के बाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है। जोमैटो इससे पहले साल 2015 में भी हैकिंग का शिकार हो चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »