24 Apr 2024, 22:51:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ये हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लेकिन इस्तेमाल करते हैं नोकिया का पुराना फोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2017 1:44PM | Updated Date: May 7 2017 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओमाहा। दुनियाभर के हजारों निवेशक अमेरिका के ओमाहा में बर्कशायर हैथवे कंपनी की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग के लिए जुटे हैं। कंपनी के चेयरमैन वॉरेन बफेट उन्हें संबोधित करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। ‘ओरेकल आॅफ ओमाहा’ के नाम से मशहूर बफेट बिल गेट्स के बाद विश्व के दूसरे सबसे धनवान शख्स हैं। 

सैकड़ों कंपनियों के मालिक और दिग्गज स्टॉक निवेशक बफेट की कई बातें बड़ी ही दिलचस्प हैं। अकूत संपत्ति के मालिक और एपल के बड़े शेयरधारक होने के बावजूद बफेट के पास एपल का स्मार्टफोन नहीं है। यहां तक कि वह स्मार्टफोन इस्तेमाल ही नहीं करते। पुराना फ्लिप फोन उपयोग में लाने वाले बफेट कहते हैं, ‘मैं कोई भी चीज नहीं फेंकता, जब तक कि वह कम से कम 20-25 साल पुरानी न हो जाए।

यह फोन मुझे ग्राहम बेल ने दिया है...
बफेट ने 2013 में सीएनएन को दिए साक्षात्कार में अपना नोकिया फ्लिप फोन दिखाते हुए गर्व से कहा था, ‘यह फोन मुझे एलेक्जेंडर ग्राहम बेल (टेलीफोन के आविष्कारक) ने दिया था।’ चीजों से लंबे समय तक चिपके रहने की आदत असल में उनकी निवेश रणनीति से जुड़ी है। बफेट कहते हैं कि जब तक आप किसी शेयर को 10 साल तक नहीं रख सकें, आप को उसे नहीं खरीदना चाहिए। यही नहीं बफेट ईमेल का इस्तेमाल भी नहीं करते। उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ईमेल भेजा है। यह सोचना कि बफेट तकनीकी विरोधी शख्स हैं, ठीक नहीं है। हकीकतन वह एक व्यावहारिक व्यक्ति हैं और अपनी शर्तों पर जीवन जीते हैं।
 
क्रेडिट कार्ड से दूर रहें, खुद में निवेश करें युवा
बफेट साल 2014 तक कैडिलक कार की सवारी करते थे, जो आठ साल पुरानी थी। उन्होंने बताया भी था कि उनकी कार औसतल साल में सिर्फ 3,500 मील चली थी, इसलिए उन्हें नई कार खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी। ये और बात है कि बाद में जनरल मोटर्स के सीईओ ने बफेट को कार अपग्रेड करने के लिए राजी कर लिया था। बफेट के पास निजी जेट भी है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल सिर्फ अर्जेंट बिजनेस मीटिंग्स के लिए करते हैं। एक निवेशक के रूप में बफेट के कहे हर शब्द को लोग फॉलो करते हैं। बफेट वास्तविक जिंदगी जीते हैं और ट्रेंड से प्रभावित नहीं होते। युवाओं को उनकी सलाह है, ‘क्रेडिट कार्ड से दूर रहें और खुद में निवेश करें।’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »