16 Apr 2024, 18:30:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

2 साल में पतंजलि बनेगा देश का सबसे बड़ा ‘स्वदेशी ब्रांड’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2017 3:08AM | Updated Date: May 5 2017 3:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 04052-4MAY91U

नई दिल्ली। आयुर्वेद तथा घरेलू उत्पाद में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के दांत खट्टे करने के बाद  योग गुरु बाबा रामदेव अब रेस्त्रा भी चलाएंगे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दो साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा ‘स्वदेशी ब्रांड’ होगा। अर्थ से परमार्थ की थीम लेकर चल रहे रामदेव का लक्ष्य एक साल में मौजूदा टर्न ओवर को दोगुना करने का है। इसके लिए इंदौर, नागपुर, तेजपुर, नोयडा और जम्मू-कश्मीर में उत्पादन यूनिट शुरू करने जा रहे हैं।

बाबा रामदेव ने पतंजलि के आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया। उन्होंने बताया कि 2016-17 में सौ फीसदी प्रगति के साथ पतंजलि का टर्न ओवर 10,561 करोड़ पहुंच गया है। आयुर्वेद का टर्न ओवर 9,346 करोड़, दिव्य फार्मेसी का टर्न ओवर 870 करोड़ तथा पशुआहार का टर्न ओवर 345 करोड़ पहुंच गया है। बाबा ने कहा कि देश में जिस तरह से स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है, उसे ध्यान में रखते हुए वह उत्पादन बढ़ाने का काम करने जा रहे हैं। इसके लिए देश के पांच जगहों पर उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके अनुसार इंदौर में  5 हजार करोड़ क्षमता का उत्पादन प्लांट लगाने की योजना है। इसी तरह से नागपुर, तेजपुर और नोयडा में 25 हजार करोड़ क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे। पतंजलि का प्लांट जम्मू-कश्मीर में भी लगाया जाएगा। बाबा ने बताया कि घाटी में प्लांट लगने से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सही उपयोग हो सकेगा और राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। उत्पादन के साथ  पतंजलि के वितरक केन्द्र खोलने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। बाबा रामदेव के अनुसार अभी देश में 6 हजार वितरण केन्द्र हैं, जिन्हें 12 हजार करने की योजना है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों पर चुटकी लेते हुए बाबा ने कहा कि देश की 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कम्पनियों ने कब्जा जमा रखा है, जिन्हें उखाड़ना है। उन्होंने दावा किया कि भारत में स्वदेशी सामान की जिस तरह से बिक्री बढ़ी है, उससे साफ है कि आने वाले दो साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा ‘स्वदेशी ब्रांड’ बनने वाला है। रोजमर्या और जीवन उपयोगी उत्पादन के साथ पतंजलि अब रेस्त्रा कारोबार में भी कदम रखने वाली है। बाबा रामदेव ने इससे पर्दा हटाया और कहा कि देश में लोगों को सात्विक और पौष्टिक भोजन मिल सके इसके लिए पतंजलि रेस्त्रा खोलने पर विचार कर रहा है और इसका डीपीआर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि आमदनी के लिए उत्पाद नहीं करती, बल्कि पतंजलि की थीम अर्थ से परमार्थ की है। यानी प्रापट्री फॉर चेयर्टी का ध्येय वाक्य लेकर चलने वाली पतंजलि सोशल सेक्टर में भी बड़े काम करने जा रही है। इसमें शिक्षा, अनुसंधान और गौसंवर्धन के लिए पतंजलि काम करने जा रहा है।
 
सैनिक स्कूल खुलेगा
बाबा रामदेव सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के बेटे-बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में सैनिक स्कूल खोलने जा रहे हैं। वहां एक हजार बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय खोलने की योजना है, जिसमें शहीदों के बच्चों को नि:शुल्क बेहतर शिक्षा दी जाएगी।
 
उत्तराधिकारी पर सस्पेंस
पतंजलि का उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सस्पेंस से बाबा रामदेव ने पर्दा नहीं हटाया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा, बल्कि पतंजलि को कोई त्यागी या सन्यासी ही चलाएगा।

सबसे ज्यादा बिक रहा देशी घी
पतंजलि का शुद्ध गाय का देशी घी सबसे ज्यादा बिकता है। इसका वार्षिक टर्न ओवर 1,467 करोड़ तक पहुंच गया है। बाबा ने घी के दाम बढ़ने को लेकर उठने वाले सवालों को यह कहते हुए स्पष्ट किया कि वटर के दाम बढ़ने के कारण उन्हें शुद्धता बरकरार रखने के लिए दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »