23 Apr 2024, 15:28:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Corporate

इन्फोसिस 20 करोड़ डॉलर में खरीदेगी अमेरिकी कंपनी पनाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2015 1:52PM | Updated Date: Mar 27 2015 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस 20 करोड़ डॉलर (1,200 करोड़ रूपए) के नकदी सौदे में अमेरिका की स्वचालन प्रौद्योगिकी कंपनी पनाया खरीदेगी। इन्फोससि ने एक बयान में कहा कि यह सौदा इन्फोसिस की ‘नवीनीकरण और नवीन’ की नीति का अंग है ताकि स्वचालन नवोन्मेष और कृत्रिम प्रतिभा (आटिफिशियल इंटेलिजेंस) का फायदा उठाने के लिए मौजूदा सेवा प्रणाली की प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्पादकता बढ़ाई जा सके।
    

इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा कि पनाया का अधिग्रहण इन्फोसिस की सेवा प्रणाली के नवीनीकरण और इसे विशिष्ट बनाने की प्रक्रिया का प्रमुख कदम है। उन्होंने कहा ‘‘इससे हमारे लोगों की क्षमता बढ़ाने और एक ही तरह के नीरस काम से अपने आप को आजाद करने में मदद मिलेगी ताकि हम अपने ग्राहकों के सामाने वाली महत्वपूर्ण और रणनीति चुनौतियों पर ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकें। पनाया की क्लाउडक्वालिटी से इन्फोसिस को अपनी सेवा प्रणाली में स्वचालन लाने में मदद मिलेगी।
    

यह सौदा 31 मार्च, 2015 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। सिक्का को पिछले साल निदेशक मंडल में शामिल किए जाने के बाद से इन्फोसिस अधिग्रहण के लिए प्रयास करती रही है। सिक्का ने कहा कि कंपनी ने स्वचालन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र की कंपनी के अधिग्रहण का विकल्प खुला रहा है लेकिन उसकी पुराने दौर की कंपनी में रचि नहीं है। दिसंबर 2014 की तिमाही में इन्फोसिस के पास 5.65 अरब डॉलर (34,873 करोड़ रूपए) की नकदी और नकदी तुल्य परिसंपत्ति थी। पिछले साल अगस्त में सिक्का के इन्फोसिस के प्रमुख बनने के बाद से कंपनी ने अब तक कोई अधिग्रहण नहीं किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »