17 Apr 2024, 01:33:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जनधन योजना की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है ब्राडबैंड: ट्राई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2015 7:06PM | Updated Date: Apr 29 2015 7:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के प्रमुख राहुल खुल्लर ने जन धन योजना की सफलता के लिए अधिक से अधिक ब्राडबैंड पहुंच की जरूरत बताते हुए कि अन्यथा वित्तीय समावेशन की यह योजना ‘मन के लड्डू’ बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल बैंक खाते खोलने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
    

खुल्लर यहां एसोचैम के एक कार्यकÑम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘ हमारे पास जनधन योजना है। मुझे बताया गया है कि बड़ी संख्या में बैंक खाते खोले गए हैं और मुझे यह भी बताया गया है कि इनमें से बहुत से खाते निष्क्रिय हैं।’ खुल्लर ने कहा,‘ केवल उसके बारे में बात कर या केवल बैंक खाते खोलने से आपको काम नहीं बनेगा। अगर आप 10 करोड़ खाते खोलते हैं और उनमें से ज्यादातर निष्क्रिय हैं तो ऐसा केवल भारतीय में ही हो सकता है कि आप इसपर अपनी पीठ थपथपा लें.. इसमें बड़ी बात क्या है। परिणाम क्या निकला, अगर शुद्ध परिणाम यह है इस पर किसी को भरोसा नहीं है...।’ इस मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी करते हुए ट्राई के चेयरमैन ने कहा कि वित्ती समावेशन के सारे मुद्दे पर नये सिरे से विचार किए जाने की जरूरत है।
   

उन्होंने कहा,‘ अगर आम वित्तीय समावेशन को लेकर गंभीर हैं तो हमें वित्तीय समावेशन को इलेक्ट्रानिक बैंकिंग व मोबाइल वालेट की संकुचित सोच से हटकर देखना होगा। ये सभी अच्छी और बढिया चीजे हैं लेकिन क्षमा करें हम खुद को ही मूर्ख बना रहे हैं। इसका वित्तीय समावेशन से कोई लेना देना नहीं।’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »