29 Mar 2024, 19:34:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इन्फोसिस का मुनाफा 13% बढ़ा लेकिन सालाना करोबार अनुमान घटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2016 2:32PM | Updated Date: Jul 15 2016 2:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुर। भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा नए ग्राहकों की संख्या बढ़ने से जून में समाप्त तिमाही के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन कंपनी के सालाना कारोबार वृद्धि के अनुमान में कटौती से इसके शेयर में गिरावट देखी गई।
 
कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 13.4 प्रतिशत बढ़कर 3,436 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,028 करोड़ रुपए था। देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान डॉलर के लिहाज से कारोबार वृद्धि का अनुमान घटाकर 10.8-12.3 प्रतिशत कर दिया गया जबकि पहले यह वृद्धि 11.8-13.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।
 
विनिमय दर के स्थिर मूल्य के लिहाज से राजस्व वृद्धि का सालाना अनुमान जो कि अप्रैल में 11.5 से 13.5 प्रतिशत रखा था वह कम होकर 10.5 से 12 प्रतिशत के दायरे में रह गया। सालाना वृद्धि अनुमान कम होने से शेयर बाजार के शुरुआती दौर में कंपनी का शेयर 9.5 प्रतिशत तक गिर गया था।
 
बेंगलुर मुख्यालय वाली कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय लेखा-परीक्षण मानक के मुताबिक पिछले साल की इसी अवधि में 3,028 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत आय करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 16,782 करोड़ रुपये हो गई जो अप्रैल-जून 2015 के दौरान 14,354 करोड़ रुपए थी।
 
इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, हमें परामर्श सेवाओं तथा पैकेज के कार्यान्वयन में होने वाले खर्च में चुनौती का सामना करना पड़ा, जिसका हमें पहले अनुमान नहीं था। इसके अलावा पिछली तिमाहियों में मिले बड़े सौदों में धीमी गति से आगे बढ़ने के कारण भी पहली तिमाही में वृद्धि उम्मीद से कम रही। हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी की बड़े सौदे हासिल करने की रफ्तार बरकरार है।
 
अमेरिकी डॉलर के लिहाज से इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा 2016-17 की जून तिमाही में 7.4 प्रतिशत से बढ़कर 51.1 करोड़ डॉलर रहा जबकि इस अवधि में कुल आय 10.9 प्रतिशत से बढ़कर 2.5 अरब डॉलर रही। कंपनी ने मार्च की तिमाही के मुकाबले 3,006 कर्मचारी जोड़े, जिससे 30 जून 2016 तक कुल कर्मचारियों की संख्या 1.97 लाख हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने की दर 21 प्रतिशत रही। उद्योग मंडल नास्कॉम ने भी हाल ही में साफ्टवेयर निर्यात वृद्धि को घटाकर 10-12 प्रतिशत कर दिया जो 2015-16 के 12-14 प्रतिशत के स्तर से कम है।
 
इन्फोसिस के तिमाही नतीजे से पहले सिक्का के विश्वस्त अधिकारी सैमसन डेविड के कंपनी छोड़कर चले गए। सिक्का के 2014 में मुख्य कार्यकारी बनने के बाद वह कम से कम पांचवें अधिकारी हैं, जिन्होंने इन्फोसिस छोड़ी है। डेविड कंपनी के माना तथा क्लाउड, बुनियादी ढांचा और सुरक्षा (सीआईएस) के प्रमुख थे। माना इन्फोसिस का ज्ञान आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंच है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »