29 Mar 2024, 15:42:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सेफोरा की भारतीय प्रीमियम सौंदर्य बाजार में एक चौथाई हिस्सेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2019 2:07AM | Updated Date: Nov 24 2019 2:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। फ्रांस की दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रसाधन निर्माता कंपनी सेफोरा ने भारत में अपने कारोबार की शुरूआत के पांच वर्ष के भीतर ही देश में डेढ़ अरब डॉलर अथवा 2000 करोड़ रूपये से अधिक के प्रीमियम श्रेणी के सौंदर्य प्रसाधन बाजार के एक चौथाई से भी बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। कंपनी ने गुजरात की अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में सेफोरा इंडिया के तौर पर वर्ष 2015 में देश में अपने पहले स्टोर की शुरूआत की थी। 

देश में 23 वें और गुजरात के पहले स्टोर के शुरूआत के मौके पर आज कंपनी की भारतीय इकाई के सीईओ विवेक बाली ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य रूप से मेकअप, त्वचा और बाल की देखभाल तथा सुगंधित सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने पिछले चार साल में औसतन 63 प्रतिशत की दर से कारोबार की वृद्धि की है और ऐसी दर आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। यह ऐसे समय में है जब इस क्षेत्र की औसत बाजार वृद्धि दर मात्र 18 प्रतिशत है। कंपनी ने भारतीय प्रीमीयम सौदर्य प्रसाधन बाजार के 28 से 30 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमा लिया है और यह नंबर एक कंपनी बन गयी है।

उन्होंने कहा कि अभी कंपनी के सभी उत्पाद आयात किये जाते हैं और जरूरत पड़ी तो इन्हें बनाने के लिए उत्तर भारत में एक इकाई स्थापित की जायेगी। कंपनी वर्ष 2022 तक देश में कुल स्टोर की संख्या बढ़ा कर 50 तक पहुंचायेगी और तब तक हर साल 6 से 8 नये स्टोर खोलेगी। बाली ने कहा कि कंपनी का अपना ऑनलाइन ई कामर्स प्लेटफार्म है पर उत्पादों के रंग और गंध वगैरह को बेहतर ढंग से महसूस करने के लिए स्टोर आना जरूरी होता है। कंपनी आने वाले समय में वडोदरा और सूरत में भी ऐसे स्टोर खोल सकती है। गुजरात के पहले स्टोर का उद्घाटन पूर्ववर्ती वडोदरा राज्य की रानी राधिका राजे गायकवाड़ ने किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »