28 Mar 2024, 19:06:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वर्ष 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था पांच खरब डॉलर होगी: अनुराग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2019 8:29PM | Updated Date: Oct 4 2019 8:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिमला। केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था पांच खरब डॉलर की होगी तथा बैंकिंग क्षेत्र इस दिशा में बेहतर काम कर रहा है। ठाकुर ने आज यहां आयोजित ग्राहक मेले का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि तीन से सात अक्टूबर तक बैंक देशभर में 250 जगहों पर इस तरह के मेलों का आयोजन कर रहे हैं। लोगों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लोग अपना कारोबार और व्यवसाय अच्छे से चला सकें। इससे देश कि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी का असर है लेकिन भारत ने फिर भी इस दौर में अच्छा काम किया है। इस तरह के कार्यक्रमों से यह तय किया जाएगा कि जनता को बैंकों से अपनी जरूरतों के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले। ग्राहक सम्पर्क पहल के जरिए सभी बैंक विभिन्न ऋण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में निवेश आकर्षित करने के लिए मौजूदा कम्पनियों के लिए कार्पोरेट कर की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दी है। इसके साथ ही एक अक्टूबर 2019 के बाद लगने वाली नई विनिर्माण इकाईयों के लिए कर की दर भी घटाकर 15 प्रतिशत की गई है। सरकार के इस कदम से अगले दो वर्षों में भारत दुनिया भर लिए निवेश का केंद्र बन जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »