29 Mar 2024, 17:21:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Nokia का ये स्मार्टफोन 10 हज़ार रूपए हुआ सस्ता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2019 1:13AM | Updated Date: Jul 8 2019 1:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Nokia 6.1 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था और उस समय इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई थी। मगर कीमत कम होन के बाद नोकिया 6.1 को सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक नई कीमत में इसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन दो वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में उपलब्ध है। यह फोन गूगल के Android वन प्रोग्राम पर बेस्ड है।

फोन में फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC दिया गया है। नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया 6.1 की भारत में शुरुआती कीमत अब 6,999 रुपये हो गई है। यह कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट की है. वहीं 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में PDAF के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसा फीचर भी मौजूद है, जो कि डिवाइस के बैक में है। पावर के लिए फोन में 3,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। Nokia 6.1 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोलूशन 1920x1080 पिक्सल्स है. यह स्मार्टफोन Adreno 508 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर काम करता है। Nokia 6.1 एंड्रॉयड 9 Pie आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलता है और यह Android One फोन है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »