19 Apr 2024, 11:10:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Corporate

आईसीआईसीआई सेविंग बैंक खातों पर बड़ा खतरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 12 2019 11:55PM | Updated Date: Apr 12 2019 11:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश के बड़े प्राइवेट बैंक  आईसीआईसीआई  बैंक ने ग्राहकों को उनके बैंक खातों को लेकर सावधान किया है । बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि डोरमैट खातों को लेकर बड़ा फ्रॉड हो सकता है । सबके डोरमैंट खातों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि ग्राहकों के डोरमैंट खातों को लेकर बड़ा फजीर्वाड़ा हो सकता है। इतना ही नहीं, आपके खातों के जरिए गैर कानूनी तरीके से लेन-देन भी किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक  की गाइडलाइन के अनुसार, अगर किसी बैंक खाते में दो साल तक कोई लेन-देन नहीं हो रहा है, तो उसे 'इनआॅपरेटिव' अकाउंट की श्रेणी में रख दिया जाता है।
बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि ग्राहकों के डोरमैंट खातों को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है।

क्या कहता है आरबीआई? ऐसे खातों पर बैंक ने जताई चिंता
अगर आपने किसी बैंक में बचत खाता खोला लेकिन 24 महीने यानी दो साल तक उसे यूज नहीं किया तो वह इनआॅपरेटिव हो जाता है और उसे डोरमैंट कैटेगिरी में डाल दिया जाता है। ऐसे खातों पर आईसीआईसीआई बैंक ने चिंता जताई है। ग्राहकों को किसी भी तरह के फजीर्वाड़े से बचाने के लिए ही बैंक खातों को 'इनऑपरेटिव' अकाउंट की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में जितना भी पैसा आपके खाते में जमा होता है, उसपर आपको ब्याज मिलता है। बैंक के द्वारा जब भी आपका खाता इनऑपरेटिव होता है, तो आपको सूचित किया जाता है। सूचना के बाद भी अगर आप इसपर ध्यान नहीं देते हैं तो दो साल बाद वह डोरमैंट अकांउट की श्रेणी में आ जाता है।
नहीं कर पाएंगे बैंक से जुड़े लेन-देन जिस भी बैंक खाते से 24 महीनों तक कोई भी लेन-देन नहीं होता है ।उसे बैंक 'डोरमैंट' की श्रेणी में डाल देते हैं ।अकाउंट एक बार डोरमैंट हो गया, तो बैंक से जुड़े कई और लेन-देन भी आप नहीं कर पाएंगे।
 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »