25 Apr 2024, 22:24:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आपको चोर कहने वाले ने की चोरी, नाम है नरेंद्र मोदी : राहुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2018 11:24AM | Updated Date: Nov 18 2018 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। सरगुजा के कोरिया में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘आप मेरे भाषण देख सकते हैं कि कहीं उसमें कोई झूठ बोला हो या राहुल गांधी ने कोई वादा किया, जिसे पूरा नहीं किया गया हो।’ यही नहीं, राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला किया। संबोधन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदीजी ने कहा था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, जिन्होंने अपने तकिए के नीचे, घर में पैसा बचा के रखा था वे सब चोर थे और मोदीजी ने उन सब चोरों के खिलाफ कार्रवाई की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता दूं, आपने चोरी नहीं की है। चोरी उस व्यक्ति ने की है, जो आपको चोर कह रहा है। उसका नाम नरेंद्र मोदी है।’
 
मेरी बात मत सुनो, रेकॉर्ड देखो
कांग्रेस की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने कभी झूठा वादा नहीं किया। हमने जो कहा था वह किया। हमने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया और सूचना का अधिकार दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। मेरी बात मत सुनो, मेरा रेकॉर्ड देखो।
 
प्रधानमंत्री ने पर्सनली भ्रष्टाचार किया
राहुल ने कहा, कालेधन वाले चोरों ने अपना पैसा सफेद कर लिया, नरेंद्र मोदी की मदद से। नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपया ले गया, देश के युवाओं नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का पैसा लेकर नीरव मोदी की जेब में डाला है, अनिल अंबानी की जेब में डाला है, यह आपका, जनता का पैसा है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से छोटे दुकानदार का, स्मॉल-मीडियम बिजनेस को खत्म कर दिया है। क्यों किया है हिंदुस्तान के 15 सबसे बड़े उद्योगपतियों की मदद के लिए। राफेल के बारे में प्रधानमंत्री मेरे सामने लोकसभा में खड़े हुए, आंख से आंख नहीं मिला पाए। डेढ़ घंटा बात की प्रधानमंत्री ने लेकिन एक शब्द भी नहीं बोला क्योंकि प्रधानमंत्री ने स्वयं पर्सनली भ्रष्टाचार किया है।
 
नवाज को हुई जेल, रमन के बेटे को क्यों नहीं
कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा, पाकिस्तान में नवाज शरीफ प्रधानमंत्री था, पनामा पेपर में उसका नाम निकला। पाकिस्तान में नवाज शरीफ को जेल की सजा हो गई लेकिन छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के बेटे ने विदेशी बैंक में पैसा डाला। कोई सजा नहीं हुई, कोई जांच नहीं हुई। राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी महकमों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »