23 Apr 2024, 13:56:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

सुकमा: रायपुर पहुंचे राजनाथ, बोले- यह एक सोची समझी हत्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2017 12:23PM | Updated Date: Apr 25 2017 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायुपर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों के शहीद होने के बाद एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं आखिर पुलिस और सीआरपीएफ से कहां चूक हो जाती है? हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को रायपुर पहुंचे।  उन्होंने सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे।

राजनाथ के साथ गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर भी मौजूद रहे। सीएम रमन सिंह के साथ बैठक के बाद राजनाथ ने कहा कि सुकमा में हमला करना नक्सिलयों की कायराना हरकत को दर्शाता है। 

राजनाथ सिंह ने हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, सुकमा हमला चुनौती है। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से पूरा देश गुस्से में है। सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, तो वहीं 7 जवान घायल हुए हैं। 
 
ये एक सोची समझी हत्या
राजनाथ सिंह ने कहा कि सुकमा में जो हमला किया गया है वह बेहद कायरतापूर्ण है, आदिवासियों को अपनी ढाल बनाकर विकास के खिलाफ जो अभियान छेड़ा जा रहा है इसमें नक्सली कभी कामयाब नहीं होंगे। केंद्र और राज्य साथ मिलकर इसपर कार्रवाई करेंगे। राजनाथ बोले कि हम अपने जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जानें देंगे, इसे हमनें चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। यह एक सोची समझी हत्या है। राजनाथ ने कहा कि नक्सली नहीं चाहते हैं कि आदिवासी क्षेत्र का विकास हो। राजनाथ ने कहा कि हमारे 25 जवान शहीद हुए हैं हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। 
 
दोबारा से नई रणनीति बनाएंगे
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपनी रणनीति को सभी के सामने नहीं बता सकते हैं। हम अपनी रणनीति पर काम करेंगे और दोबारा से नई रणनीति बनाएंगे। राजनाथ ने कहा कि पिछले काफी समय से राज्य और केंद्र से मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिससे नक्सलियों के हौसले पस्त हैं। 
 
मेरे बेटे ने पांच नक्सलियों को मारा, मुझे उस पर गर्व
नक्सली हमले में घायल जवान की मां ने अपने बेटे पर गर्व जताते हुए कहा कि पूरा गांव उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है। नक्सली हमले में जख्मी सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल शेर मोहम्मद की मां फरीदा ने कहा- मेरे बेटे ने पांच नक्सलियों को मारा, पूरा गांव उसके (शेर मोहम्मद के) लिए प्रार्थना कर रहा है। 
 
लोकेशन की जानकारी लेकर किया हमला
हमले में घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया, पहले नक्सलियों ने ग्रामीणों के माध्यम से हमारी लोकेशन की जानकारी ली, फिर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने हम पर हमला कर दिया। हमने भी जवाबी हमला किया और कई नक्सलियों को मार गिराया। मैंने तीन-चार नक्सलियों को सीने में गोली मारी।
 
ये हुए घायल  
एएसआई आरपी हेमब्राम, हेड कांस्टेबल राम मेहर, सीटी स्वरूप कुमार, सीटी मोहिन्दर सिंह, सीटी जितेन्द्र कुमार, सीटी शेर मोहम्मद, सीटी लटू उरांव।
 
बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा -मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को कायराना बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »