29 Mar 2024, 02:57:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

घूस लेने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई - रमन सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2017 4:55PM | Updated Date: Mar 26 2017 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

छत्‍तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने रिश्वतखोरों को कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग घूस ले रहे है वे घूस लेने से बाज आएं, नही कड़ी कानूनी कार्रवाई करके उन्‍हें ठीक कर दिया जाएगा। किसी भी घूसखोर को बख्शा नहीं जाएगा। 
 
डॉ. सिंह ने महासमुन्‍द्र जिले के तेन्दूकोना में आयोजित जनसभा में कहा कि सरकारी योजनाएं आम जनता के लिए हैं। लोग किसी भी शासकीय योजना का लाभ उठाने के लिए किसी को भी एक रूपए भी रिश्वत ना दें। पात्रता रखने वाले हर आवेदक को योजनाओं का लाभ मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक पूरे देश में सभी आवास विहीन परिवारों को मकान दिलाने का लक्ष्य है। इस योजना के लिए लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांगें तो उसकी शिकायत भी टोल फ्री नम्बर पर की जा सकती है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ लोग बेझिझक अपनी शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में भी दर्ज करवा सकते हैं।उन्होने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए लगभग 45 करोड़ रूपए के 37 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने खल्लारी क्षेत्र के विधायक चुन्नीलाल के आग्रह पर शिकारीपाली में सिंचाई योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की और कहा कि इस योजना से इलाके में लगभग दो हजार एकड़ खेतों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
 
डॉ. सिंह ने तीन अप्रैल से शुरू हो रहे लगभग डेढ़ महीने के प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान में सभी लोगों से सक्रिय सहयोग की अपील की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का उचित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्राम तेन्दूकोना में महासमुन्द जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के प्रथम चरण में महासमुन्द जिले के ग्यारह हजार 500 परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »