19 Apr 2024, 16:20:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एनसीसी और एनएसएस से आती है राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना: अनुसुईया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2019 12:49AM | Updated Date: Sep 12 2019 12:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सु अनुसुईया उइके आज कहा कि विद्यार्थियों में एनसीसी और  एनएसएस से देशप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना आती है। ये दोनों संगठन ऐसे माध्यम हैं जिनके जरिये देश और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किये जा सकते हैं। उइके जिले ग्राम तारापुर में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनसे विद्यार्थी अनुशासन तो सीखते ही हैं साथ मे व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। क्योंकि जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक है।
 
उन्होंने कहा कि वे स्वयं एनएसएस से जुड़ी थी और बहुत से शिविरों में जाती थी। वहां बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दीपक के समान होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा कि आज तारापुर के जिस विद्यालय में वे आई हैं वहां से कई होनहार विद्यार्थी निकले हैं। यहां से पढ़े हुए भोजराम पटेल आज एक आईपीएस हैं, जो एडीसी भी हैं। इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच राज्यपाल महोदया आईं हैं। उनके मार्गदर्शन में हम बेहतर कार्य करेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »