20 Apr 2024, 08:47:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बुनकरों के ऋणमाफी किए जाने पर विचार का मंत्री ने दिया आश्वासन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2019 7:56PM | Updated Date: Jul 19 2019 7:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने आज विधानसभा में बुनकरों के ऋणमाफी किए जाने पर विचार का आश्वासन दिया। मंत्री कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, नारायण चंदेल एवं अजय चन्द्राकर की बुनकरों की समस्या पर दिए ध्यानाकर्षण पर पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह आश्वासन दिया। डा.सिंह ने कहा कि पिछले तीन माह से शासन के किसी विभाग से राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ को कपड़ा प्रदाय करने का आदेश नही मिलने से बुनकर समितियों को कच्चा माल नही मिल पा रहा है, जिससे 40 हजार बुनकरों 10 हजार सहायक बुनकरों तथा दो हजार महिला समूहों के सामने जीवन मरण की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

उन्होने राजनांदगांव, जांजगीर चापा सहित कई जिलों मे बुनकरों के बेरोजगार होने का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में चल रही पुरानी नीति को जारी रखना चाहिए जिससे लगभग 52 हजार प्रभावित लोगो को रोजगार फिर मिल पायेगा।भाजपा के नारायण चंदेल ने बुनकरों का ऋण माफ किए जाने की मांग की।भाजपा के अजय चन्द्राकर ने पूछा कि बुनकरों को 11 करोड रूपए का ही भुगतान हुआ है शेष राशि का भुगतान कब तक होगा।

मंत्री ने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा बुनकर समिति को वर्ष 2018-19 में 194 करोड तथा 2019-20 में 159 करोड़ के मांग आदेश प्राप्त हुए है। उन्होने 52 हजार बुनकरों एवं उन्हे जुड़े लोगो के सामने जीविका का संकट आने से इंकार करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के लिए चालू शैक्षणिक सत्र में हथकरघा संघ द्वारा पहली बार स्कूल शुरू होने से पहले 57 लाख से अधिक गणवेश की आपूर्ति की गई है।उन्होने पूरक प्रश्नो के दौरान आश्वस्त किया कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती से बेहतर काम करेंगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »