20 Apr 2024, 12:49:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

ये नौकरियां बना सकती हैं आपको मालामाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2018 12:00PM | Updated Date: Jul 19 2018 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमीर होने का सपना कौन नहीं देखता। हम सभी अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं और कड़ी मेहनत से यह सपना पूरा भी किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत में कुछ ऐसी जॉब्स, जिसमें मिलती है मोटी सैलरी, बस अब मेहनत आपके हाथ है।
 
चार्टर्ड अकाउंटेंट
सीए की परीक्षा काफी टफ मानी जाती है लेकिन हमारे बीच के ही लोग यह परीक्षा पास करते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए डेडिकेशन की जरूरत है। आपको बस सीए की परीक्षा पास करनी है और सपने पूरे करने का रास्ता खुल जाएगा।
 
सैलरी पैकेज: सीए बनने के बाद कमाई के बहुत स्कोप हैं फिर भी भारत में एक ऐवरेज कंपनी में 7 से 12 लाख सालाना से शुरुआत हो सकती है, वहीं कुछ बड़ी कंपनियां 45 लाख तक सैलरी देती हैं।क्या है योग्यता: बीकॉम या ग्रैजुएशन के बाद दो साल की सीए की डिग्री लेनी पड़ती है।
 
मार्केटिंग जॉब
मार्केटिंग की जॉब में ग्रोथ के चांसेज काफी बढ़िया होते हैं। भारत में इस जॉब के लिए काफी मारा-मारी है। लेकिन इसके लिए भी आपको डटकर मेहनत करनी होती है।
 
सैलरी पैकेज: इस फील्ड में एक्सपीरिएंस के साथ सैलरी बढ़ती जाती है। मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी 6 से शुरू होकर 10 लाख तक होती है, यह बढ़कर 22 तक भी पहुंच सकती है।क्या है योग्यता: इसके लिए मार्केटिंग या बिजनस में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री लेनी होगी।
 
मेडिकल प्रफेशनल्स
इस प्रफेशन में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं साथ ही करियर भी सिक्यॉर है। यह भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली जॉब्स में से एक है। इस सबके अलावा आपको लोगों की सेवा करने का वर्क सैटिस्फैक्शन भी मिलता है।

सैलरी पैकेज: डॉक्टर बनकर सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह अच्छी सैलरी कमाई जा सकती है। आपकी सालाना सैलरी 5 लाख से कम होने की संभावन बहुत कम है वहीं अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के हिसाब से यह सालाना 40 लाख तक पहुंच सकती है।
 
क्या है योग्यता: डॉक्टर बनने के लिए आपको इंटरमीडिएट के बाद मेडिकल की डिग्री लेनी होगी। इसके लिए कई प्रतियोगी परीक्षाएं और उन्हें पास करने के लिए कोचिंग भी चलाई जाती हैं। एमबीबीएस, बीडीएस, एमएस, एमडी जैसी डिग्रियां लेकर आप इस फील्ड में काम कर सकते हैं।

इनवेस्टमेंट बैंकर
अगर आपकी मैथ्स पर अच्छी पकड़ है तो आप इस फील्ड में आने के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि दूसरे सब्जेक्ट के लोगों के लिए भी स्कोप है। इसके साथ ही आपकी टेक्निकल स्किल, लीडरशिप, कम्यूनिकेशन स्किल्स और सेल्फ मोटिवेशन जैसी चीजें भी जज की जाती हैं।
 
सैलरी पैकेज: इनवेस्टमेंट बैंकर की ऐवरेज सैलरी 9 लाख तक है सालाना है, अनुभव के साथ यह 26 से 40 लाख तक पहुंच सकती है।क्या है योग्यता: ग्रैजुएशन में आपके पास फाइनैंस, अकाउंटिंग या मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स होने चाहिए।
 
आईटी और सॉफ्टवेयर इंजिनियर
सॉफ्टवेयर इंजिनियर की सैलरी भी काफी ज्यादा होती है। इसके लिए आपका कंप्यूटर और कंप्यूरटर लैंग्वेजेज में ज्ञान अच्छा होना चाहिए। सॉफ्टवेयर इंजिनियर्स की मांग भारत में आने वाले समय में काफी होगी।
 
सैलरी पैकेज: शुरुआती सैलरी 5 से 7 लाख रुपये सालाना हो सकती है जो कि एक्सपीरिएंस के साथ 22 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है।
 
क्या है योग्यता: कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स, सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग के अलावा कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स भी किए जा सकते हैं।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »