19 Apr 2024, 15:40:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

प्रोफेसर पद पाने का मौका, डाक से भेजें आवेदन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2018 12:25PM | Updated Date: May 22 2018 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ ने प्रोफेसर (ग्रुप-ए) पद पर कुल सात रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को पांच विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 15 जून 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े विवरण इस प्रकार हैं : 

प्रोफेसर (ग्रुप-ए), कुल पद : 07

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट कॉर्डिनेशन (आईएमसीओ), पद : 03

मीडिया सेंटर, पद : 01

रूरल डेवलपमेंट, पद : 01

एंटरप्रिन्योर डेवलपमेंट इंडस्ट्रियल कोऑर्डिनेशन, पद : 01

करिकुलम डेवलपमेंट सेंटर, पद : 01

योग्यता

इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक हो। 

इसके साथ ही इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट में पीएचडी हो। 

इसके अलावा टीचिंग या रिसर्च में दस साल का अनुभव हो, जिसमें से पांच साल एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया हो। 

मासिक वेतन : 1,44,200 रुपये। 

आवेदन शुल्क

100 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर से किया जा सकता है। 

एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट www.nitttrchd.ac.in पर लॉगइन करें। अब यहां एंटर वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद होमपेज पर दाईं तरफ दिए गए Jobs सेक्शन पर क्लिक करें। अब Advertisement for various posts of Professors (Group-A) at NITTTR Chandigarh : Advt.No. 139-2018 Click Here लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मौजूद Advertisement Hindi & English पर क्लिक करें। इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें। 

अब इसके साथ ही दिए गए Qualifications लिंक पर क्लिक करें। अब पद संबंधित योग्यता जांच लें।  अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए General Information लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म के लिए Application Form लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। अब भरा हुआ आवेदन, जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और डिमांड ड्राफ्ट एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन

डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, सेक्टर-26, चंडीगढ़-160019

 

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 15 जून 2018

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »