29 Mar 2024, 12:33:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

UPSC परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2015 4:20PM | Updated Date: May 24 2015 4:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का काम शुरू हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि इस बार उम्मीदवार सिविल सेवा या भारतीय वन सेवा या दोनों विकल्प चुन सकते हैं। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त को देशभर में 71 केंद्रों के 3,000 स्थलों पर आयोजित की जाएगी। खास बात ये कि इस बार उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 23 मई से 19 जून के बीच किया जा सकता है।

इससे पहले यूपीएससी ने ये ऐलान किया था कि साल 2011 की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त मौका दिया जाएगा, चाहे वे अधिकतम प्रयास की वजह से अयोग्य हों। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में किया जाता है। इन तीन चरणों में प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

परीक्षा के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो 1 अगस्त 2015 को न्यूनतम 21 वर्ष के हों एवं इस तिथि को 32 साल की उम्र पूरी न की हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र-सीमा में छूट मिलेगी। योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा से तीन सप्ताह पहले इलेक्ट्रॉनिक प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। यह संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आयोग के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »