23 Apr 2024, 17:04:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

साइंस के विद्यार्थी बन सकते हैं डॉक्टर या इंजीनियर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2017 5:05PM | Updated Date: Oct 3 2017 5:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साइंस के विद्यार्थी डॉक्टर या इंजीनियर बनकर अपने कॅरियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं। बायोलॉजी के इंटर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी के लिए मेडिकल क्षेत्र सबसे अच्छा है तो मैथ्य से इंटर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी इंजीनियरिंग में प्रवेश पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वेटनरी साइंस, मैरीन इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में कभी कॅरियर बना सकते हैं। साइंस के विद्यार्थी बीएससी तथा एमएससी उत्तीर्ण कर लेक्चरर कभी बन सकते हैं। शिक्षण कार्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थी शिक्षक व लेक्चरर बनने की दिशा में कभी आगे बढ़ सकते हैं। 

- आर्ट्स विषयों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए कभी कॅरियर संवारने के बहुत सारे विकल्प हैं। इस संकाय के विद्यार्थी फैशन इंडस्ट्री, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट आदि कोर्सो के माध्यम से अपना कॅरियर संवार सकते हैं। कानूनी क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद ही पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन करा सकते हैं। शिक्षण क्षेत्र में रुचित रखने वाले विद्यार्थी बीए, बीएड, एमए आदि शिक्षक या लेक्चरर बन सकते हैं।

- कॉमर्स से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भी कॅरियर संवारने के अनेक अवसर हैं। हालांकि कॉमर्स के विद्यार्थी मूल रूप से अकाउंट्स, फाइनेंस, सेल्स आदि के क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य क्षेत्रों में काी अपना कॅरियर तलाश सकते हैं। बी कॉम तथा एम कॉम के बाद शिक्षण क्षेत्र में भी सेवा दे सकते हैं।

- जल्दी से सरकारी नौकरी पा लेना सभी विद्यार्थियों का सपना होता है। हालांकि 12वीं स्तर पर भी विद्यार्थियों को विकिान्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां मिल सकती है। आज भी बैंक, रेलवे, डाक विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सेना, पुलिस आदि दर्जनों सेक्टर हैं, जिनमें विद्यार्थी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को किसी विषय में स्नातक प्रतिष्ठा की डिग्री अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में उनके पास अन्य कई आॅप्शन उपलब्ध रहें। बड़े सपने देखने वाले विद्यार्थी स्नातक प्रतिष्ठा के बाद यूपीएससी अथवा बीपीएससी उत्तीर्ण कर सीधे उच्चधिकारी बन सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »