20 Apr 2024, 03:38:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

10वीं पास के‍ लिए डाक विभाग लाया 2492 पदों पर भर्तियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2017 12:36PM | Updated Date: Sep 25 2017 12:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

छत्तीसगढ़। डाक विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बम्पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं पास वालों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। ग्रामीण डाक सेवक के 2492 पदों पर भर्ती होनी हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल आरएमएस डिविडन में यह नई भर्तियां करने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

2492 पदों में से 1201 पद पर जनरल श्रेणी में भर्ती होंगी। वहीं 127 पद पर ओबीसी, 289 पद पर एससी, 776 पद पर एसटी उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। इनके अलावा 25 पदों पर PH-HH, 74 पद पर PH श्रेणी के उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। अब जानते हैं कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है जिसके तहत सिर्फ 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की रियायत और OBC-NCL श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल की रियायत मिलेगी।

जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़ होगी। वहीं आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। अनारक्षित श्रेणी और ओबीसी उम्मीदवार, 100 रुपए की फीस भरकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस SC/ST और महिला उम्मीदवारों को नहीं देनी होगी। फीस किसी भी मुख्य डाक कार्यलय पर भरी जा सकती है। अब आपको बताते हैं आवेदन करने का तरीका। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा या फिर http://www.appost.in/gdsonline पर जाकर भी आप एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2017 से शुरू हुई थी और यह 20 अक्टूबर, 2017 तक जारी रहेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »