25 Apr 2024, 13:59:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

एडवेंचर स्पोर्ट्स - रोमांच से भरपूर रोजगार की गारंटी देता एक करियर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2017 5:56PM | Updated Date: Jul 31 2017 5:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

क्या आप एडवेंचर स्पोर्ट्स की चाहत में कुछ भी छोड़ सकते हैं? क्या आप प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं? अगर इन सवालों का जवाब आपकी ओर से हां है, तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में अपने लिए बेहतर कॅरियर तलाश सकते हैं। घरेलू पर्यटन में वृद्धि होने की वजह से एडवेंचर स्पोर्ट्स के पेशेवरों की मांग में भी कई गुना का इजाफा हुआ है। इसके अलावा नेशनल जियोग्राफिक, डिस्कवरी, एएक्सएन और एनिमल प्लेनेट जैसे चैनल सामान्य यात्राओं की बजाए रोमांच से भरपूर यात्राओं पर जाने वाले पर्यटकों को विशेष लाभ भी मुहैया कराते हैं।
 
क्या है एडवेंचर स्पोर्ट्स
इसे एक्शन स्पोर्ट्स, एग्रो स्पोर्ट्स और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। इसके दायरे में वह गतिविधियां (खेल संबंधी) शामिल होती हैं, जिनमें बड़े खतरे अंतर्निहित होते हैं। इन गतिविधियों में गति, उच्च स्तर के शारीरिक दमखम और विशेष कौशल की दरकार होती है।
 
कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स
इन खेलों को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है- एअर स्पोर्ट्स, लैंड स्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स। खेलों की इन श्रेणियों में ढेर सारे खेल शामिल हैं, इनमें से कुछ प्रमुख हैं-
 
एअर स्पोर्ट्स : बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्काई डाइविंग और स्काई सर्फिग आदि।
लैंड स्पोर्ट्स : रॉक क्लाइम्बिंग, स्केट बोर्डिग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और ट्रैकिंग आदि।
वाटर स्पोर्ट्स : स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, कायकिंग, केनोइंग, डाइविंग,स्नॉर्केलिंग और याट रेसिंग आदि।एडवेंचर स्पोर्ट्स 
 
पेशेवरों का काम
ये पेशेवर भौगोलिक दृष्टि से उन क्षेत्रों की तलाश करते हैं, जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावना हो। इसके साथ ही वह उस क्षेत्र में खेल से जुड़े जोखिमों का आकलन भी करते हैं। इन कार्यों को करने के बाद वह खेल गतिविधियों को संचालित करने का प्रारूप तैयार करते हैं और संभावित खतरों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना भी बनाते हैं। वह किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में शामिल गतिविधियों के लिए आवागमन का मार्ग तय करते हैं और अन्य जरूरी तैयारियों में मदद करते हैं।
 
इसी तरह इन खेलों के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को वह खेल की सही तकनीकों और जरूरी कौशल की जानकारी देते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स की हर गतिविधि से सीधे जुड़े होते हुए भी उन्हें प्रशिक्षण और कैंपिंग शिविरों से संबंधित प्रशासकीय कार्य भी करना पड़ते हैं। यह पेशा देखने में भले ही बेहद रोमांचक हो, लेकिन असल जिंदगी में यह काफी चुनौतीपूर्ण है। इसके पेशेवरों को हमेशा जोखिम उठाते हुए जिंदगी की महीन डोर के सहारे चलना पड़ता है। उन्हें कई बार घबराए हुए और कई बार उत्साही क्लाइंटों को संभालने की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है।
 
रोजगार के मौके 
एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियां देती हैं। हालांकि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के पास काम में बदलाव करके भी रोजगार और अपनी पेशेवर रुचि को बरकरार रखने का विकल्प होता है। वह स्कूलों के साथ मिलकर छात्रों के लिए आउटडोर एजुकेशन प्रोग्राम संचालित कर सकते हैं, तो पर्सनल ट्रेनर और कैजुअल टूर गाइड के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी निजी एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग तो इस क्षेत्र में काम करने के लिए दुनिया की सैर करने का विकल्प भी चुनते हैं।
 
प्रमुख रोजगार प्रदाता
- एक्सकर्शन एजेंसियां हॉलिडे रिजॉर्ट्स
- लीजर कैम्प्स कमर्शियल रीक्रिएशन सेंटर्स
- एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर्स ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसियां एजुकेशनल  इंस्टिट्यूट
- कोचिंग  इंस्टिट्यूट
 
इन भूमिकाओं में मिलेगा काम 
 एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट, आउटबाउंड ट्रेनिंग फेसिलिटेटर एंड ट्रेनर ,एडवेंचर स्पोर्ट्स फोटोग्राफर, एडवेंचर टूरिज्म फैसिलिटेटर, एडवेंचर कैंप काउंसलर, एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, वाटर एंड एरो स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, ट्रैकिंग एंड माउंटेन गाइड, एडवेंचर टूर गाइड, कैंप नर्स, सफारी गाइड 
ट्रैवल फोटोग्राफर : समर कैंप काउंसलर
 
योग्यता
- एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बतौर पेशेवर काम करने के लिए किसी विषय के साथ बारहवीं या बैचलर डिग्री प्राप्त होना पर्याप्त है। 
- इस पेशे में  तैराकी में निपुण होना जरूरी  है।
- अंग्रेजी और किसी एक विदेशी भाषा में दक्ष होना इस पेशे में मददगार होता है।
 
संबंधित संस्थान 
- हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट, दार्जिलिंग
- नेहरू  इंस्टिट्यूट आॅफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी
- जवाहर इंस्टिट्यूट आॅफ माउंटेनियरिंग, जम्मू और कश्मीर
 - विंटर स्पोर्ट्स स्कीइंग सेंटर, कुल्लू
- रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर, मैक्लोडगंज
- हिमालयन एडवेंचर  इंस्टिट्यूट, मसूरी

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »