28 Mar 2024, 22:01:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

खुशखबरी - आईटी क्षेत्र में मिलेगी डेढ़ लाख नौकरियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2017 11:35AM | Updated Date: Jun 23 2017 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्ली। सॉफ्टवेयर एवं सेवा प्रदाता कंपनियों के राष्ट्रीय संघ (नास्कॉम) ने चालू वित्त वर्ष में देश की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) -बीपीएम कंपनियों में 1.3 लाख से 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेने का अनुमान जताते हुए कहा कि आईटी उद्योग के घरेलू कारोबार में 10 से 11 प्रतिशत की और निर्यात में सात से आठ प्रतिशत की बढोतरी होगी। 
 
नास्कॉम ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान जारी करते हुए कहा कि आईटी उद्योग को गति देने में वित्तीय सेवाओं और डिजिटल कारोबार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संगठन ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उद्योग के वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभी रोजगार प्रदान करने की भूमिका निभा रहा है और कुशल पेशेवरों की मांग बनी हुई है।
 
उसने वर्तमान और नए कर्मचारियों को रोजगार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ग्राहक कपंनियों के परिचालन के आधुनिकीकरण से इस उद्योग को गति मिलेगी। नास्कॉम के अनुसार, इंटरप्राइज ग्राहकों के डिजिटल परियोजनाओं के अपनाने से एसएएएस एप्लिकेशंस, क्लाउड प्लेटफॉर्म, बीआई, कोग्निटिव और विश्लेषण जैसी नई प्रौद्योगिकी अपनानी होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »