28 Mar 2024, 20:49:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

इन कोर्स से पाएं सफलता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 22 2017 12:10PM | Updated Date: Mar 22 2017 12:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

12वीं में आर्ट स्ट्रीम है और आप अच्छी सैलरी के कोर्सेज के बारे में सोच रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आर्ट स्ट्रीम में आपने लिटरेचर, सोशियोलॉजी, इकोनोमिक्स, पोलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, हिस्ट्री जैसे विषयों की गहाराई में पढ़ाई कराई जाती है। आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आपके सामने कई आॅप्शन मौजूद होते हैं। बस जरूरत है लगन और मेहनत की। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आॅप्शन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बारहवीं के बाद कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरियां भी मिल सकती हैं। 
 
एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइन आर्टिस्ट
इन दोनों प्रोफेशनल कोर्सेज में ड्राइंग, डिजाइनिंग और डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी जानकारी का पता होना चाहिए। इसके अलावा आप बैचलर आॅफ फाइन आर्ट की भी पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो आफके लिए इससे अच्छा कोर्स नहीं है। एनिमेशन और ग्राफिक डिजाइन कोर्सेज के बाद तकरीबन न्यूनतम 3 लाख से 5 लाख रुपए सालाना की सैलरी मिल सकती है।  नौकरी के अलावा इस क्षेत्र में फ्री लॉसिंग से भी पैसा कमा सकते हैं।
 
फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग एक आर्ट है जिसमें आप कपड़ों और एक्सेरीज की डिडाइनिंग करते हैं। इसके लिए सिर्फ स्केचिंग ही जरूरी नहीं होता बल्कि इसमें कई कोर्सेज हैं, जैसे फैब्रिक डाइंग एवं प्रिंटिंग, कम्प्यूटर एडेड डिजाइन, एक्सेसरीज एवं ज्वैलरी डिजाइनिंग, मॉडलिंग, गारमेंट डिजाइनिंग, लेदर डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, टेक्सटाइल साइंस, अपैरल कंस्ट्रक्शन मेथड  जैसे कोर्सेज शामिल होते हैं। फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेज कर आफ अनुभव पाकर 25,000 से 50,000 रुपए महीना कमा सकते हैं।
 
इंटीरियर डिजाइनिंग
ये कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जो क्रिएटिव तो है हीं साथ ङी उन्हें घर सजाना अच्छा लगता है। बस इंटीरियर डिजाइनिंग में उन्हें क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से इंटीरियर डिजाइन करना होता है। इंटीरियर डिजाइनिंग में लोग घरों, आॅफिसों में आकर्षक लुक देने के अलावा स्पेस का बेहतर इस्तेमाल करना भी बताते हैं। इसलिए इस कोर्स को करने वालों को क्रिएटिन, कम्यूनिकेट होने के साथ-साथ इमेजिनेटिव भी होना चाहिए। इंटीरियर डिजाइनिंग में कई संस्थान डिप्लोमा कोर्स मुहैया करा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं। बतौर इंटर्न 20 हजार रुपए महीना कमा सकता है। बड़े डिजाइनर एक से दो रूम के लिए दो से तीन लाख रुपए बतौर कंसल्टेंसी मांग लेते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »