29 Mar 2024, 01:49:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

ये टिप्स आपको इंटरव्यू में दिलाएंगे सफलता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 13 2017 1:52AM | Updated Date: Feb 13 2017 1:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कॉम्पिटिशन के इस दौर में नौकरी पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में कैंडिडेट के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद को जॉब मार्केट के हिसाब से अपडेट रखने और इंटरव्यू के चक्रव्यूह को भेदने की है।
 
आइये जानते हैं कुछ आसान से टिप्स...
 
कंपनी के बारे में रिसर्च करें
इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में जानकारियां हासिल कर लें। जितना ज्यादा कैंडिडेट कंपनी के बारे में जानता है, उतने ही उसके चांस पक्के होते जाते हैं। बेहतर होगा कि कंपनी की कुछ बेसिक समस्याओं के लॉजिकल सलूशन भी सोच के जाएं।
 
समस्याएं नहीं, हल बताएं
याद रखिए कि कोई भी एम्प्लॉयर अपने एम्प्लॉय से समस्याओं की सूची नहीं बल्कि उनके हल चाहता है। इंटरव्यू में अगर आप यह बताने में सफल होते हैं कि जिस कंपनी के लिए आप इंटरव्यू दे रहे हैं, वह अपनी कॉम्पटीटिव कंपनियों से किस प्रकार अलग है, तो आपका एम्प्लॉयर पर बेहतर इम्प्रेशन पड़ना तय है।

प्रोऐक्टिव दिखिए
अगर आप किसी छोटी कंपनी में अप्लाई कर रहे हैं तो यह भी समझिए कि वे छोटी टीम ही रखते हैं। ऐसे एम्प्लॉयर प्रोऐक्टिव और सेल्फ स्टार्टर या इनीशिएट करने वाले एम्प्लॉय को पसंद करते हैं।
 
खूद को तैयार कर लें
आपमें क्या-क्या खूबियां हैं जिनसे ऍप्लॉयर का बिजनेस बढ़ेगा, इसके लिए खूद को तैयार कर लें। तैयारी करेंगे तो खुद को बेहतर प्रेजेंट कर सकेंगे।  
 
कस्टमर्स के बारे में जानें
जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसके कस्टमर्स कौन हैं और कंपनी के बिजनेस के एरियाज क्या हैं, इन चीजें के बारे में भी जानना चाहिए। इनके बारे में अगर आप जानते हैं तो इंटरव्यू का बढ़िया होना तय है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »